सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान द्वारा डीएलसीसी की बैठक में स्वरोजगार योजनाओं की प्रगति की विभागवार बैंकवार विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री खान ने स्वरोजगार योजनाओं के लक्ष्यों की पूर्ति के लिए सभी विभागों एवं बैंकों को सम्मिलित रूप से प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री खान ने समस्त बैंक मैनेजरों को निर्देश दिए हैं कि शासन द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं में आवेदन करने वाले हितग्राहियों को समय सीमा में वित्त पोषण की कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें, ताकि वह शीघ्र अपना रोजगार स्थापित कर सकें। कलेक्टर ने कहा कि ऐसी बैंक शाखाएं जिनके द्वारा हितग्राहीमूलक योजनाओं में रूचि प्रदर्शित नहीं की जाएगी उन बैंको की कार्यप्रणाली से रिजर्व बैंक को भी अवगत कराया जाएगा। कलेक्टर द्वारा सभी विभागों एवं बैंकों को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होने कहा कि पेडिंग प्रकरणों में आगामी 07 दिवस में अपेक्षित परिणाम दिखाई देने चाहिए। कलेक्टर श्री खान ने सभी बैंको के प्रतिनिधियों से कहा कि पूर्व में जिन प्रकरणों में स्वीकृति प्रदाय की गई है उनमें शत प्रतिशत वित्त फायनेंस कराया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने जिले में पशुपालन एवं मछली पालन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में संस्थागत वित्त से संबंधित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण संतुष्टिकारक निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में स्वरोजगार योजनाओं का संचालित करने वाले विभागीय अधिकारी तथा एलडीएम सहित बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।