सीधी(ईन्यूज एमपी)-सीधी जिले में शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को छलने वाले गैर मापदंड के संचालित पैरामेडिकल -मेडिकल कॉलेजों की भरमार है,जो नियम कायदों को दरकिनार कर संचालित हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा अब इन पर सख्ती दिखाई जा रही है, …इसी तारतम्य में आज जिले मे संचालित दो पैरामेडिकल कॉलेज में राजस्व एवं मेडिकल टीम ने छापामार कार्यवाही की। बतादे कि दायर की गई एक याचिका के बाद हाईकोर्ट के आदेश से सीधी जिले के 2 पैरामेडिकल कॉलेज सीधी कॉलेज आफ नर्सिंग एवं कुसमी के क्राइस्ट ज्योति आफ नर्शिंग की जांच की गई जहां भारी मात्रा में गड़बड़ी पाई गई न बिल्डिंग है न स्टाफ न ही बच्चे है वनांचल क्षेत्र कुसमी में संचालित पैरामेडिकल कॉलेज पर जबलपुर से आई मेडिकल टीम ,एवं राजस्व अमले ने छापामार कार्रवाई की जहां की जांच में पता चला है कि नियम कायदों को दरकिनार कर कॉलेज का संचालन किया जा रहा है और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है अब देखना ये होगा कि जिले भर में झोले और कागजों में संचालित ऐसे फलफूल रहे संस्थानों पर आगे कलेक्टर द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है ।