enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में 13 सितंबर को मनाया जाएगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस.....

सीधी में 13 सितंबर को मनाया जाएगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 13 सितंबर को मनाया जाएगा। इसके तहत 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए सोमवार को सीएमएचओ कार्यालय के सभागार में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक एवं प्रशिक्षण संपादित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आई.जे. गुप्ता, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नागेंद्र बिहारी दुबे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सौरभ सिंह चैहान, जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के समस्त परियोजना अधिकारी एवं खंड चिकित्सा अधिकारी, बीपीएम, बीसीएम मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक सौरभ सिंह चैहान ने बताया कि जिले में 13 सितंबर को राष्ट्रीय मुक्ति दिवस के अवसर पर सभी शासकीय, शासकीय अनुदान प्राप्त शालाओं एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को कृमि नाशक एल्बेंडाजोल की गोली का सेवन कराया जाएगा इस दौरान जो बच्चे छूट जाएंगे ऐसे बच्चों को 16 सितंबर को माप अप राउंड मे यह गोली खिलाई जाएगी।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. दुबे ने बताया कि 1 से 2 वर्ष तक के बच्चों को अल्बेंडाजोल की आधी गोली और 2 से 19 वर्ष के बच्चों को एक गोली खिलाई जाएगी यह गोली खिलाने के लिए सभी स्कूलों के नोडल शिक्षकों और आंगनवाड़ी आशा तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री चैहान द्वारा कृमि से बच्चों के शारीरिक मानसिक विकास में बाधा उत्पन्न होने, कृमि के पेट में पहुंचने के माध्यम तथा बचाव एवं उपचार के बारे में विस्तार से पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई।

सीएमएचओ डॉ. गुप्ता ने सभी सहयोगी शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आदिवासी कल्याण विभाग से जागरूकता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार एवं बच्चों तथा अभिभावकों को एल्बेंडाजोल गोली के उपयोग एवं लाभ की जानकारी देने के लिए स्कूल में शिक्षक पालक संघ की बैठक आयोजित करने का सुझाव दिया गया ताकि अभियान की शत-प्रतिशत सफलता के लिए विकास खंड शिक्षा अधिकारी अपने-अपने विकास खंड के सभी शासकीय तथा शासकीय विद्यालयों के प्रभारी की बैठक लेकर विस्तार से जानकारी प्रदान करें।

Share:

Leave a Comment