enewsmp.com
Home सीधी दर्पण गुरु का हर किसी के जीवन मे बहुत महत्व होता है--------पूनम

गुरु का हर किसी के जीवन मे बहुत महत्व होता है--------पूनम

सीधी(ईन्यूज एमपी)- शहर के जय हिंद हायर सेकेंड्री स्कूल में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिक्षक दिवस का कार्यक्रम मुख्य अतिथि महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष एवम वार्ड क्रमांक 19 की पार्षद पूनम सोनी की उपस्तिथी में बड़े ही धूमधाम एवम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि पूनम सोनी द्वारा विद्या की देवी माँ सरस्वती एवं भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलन एवम माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात विद्यालय के छात्र-छत्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया संस्था के प्रबंधक ऋतुराज गिरी द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया स्वागत उपरांत विद्यालय के छात्र-छत्राओ द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गयी । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूनम सोनी ने शिक्षक दिवस पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि शिक्षक एक दीपक की तरह जलकर विद्यार्थियों की अज्ञानता का अंधकार दूर करता है गुरुजनों का सम्मान करने से व्यक्तित्व में निखार आता है ।गुरु ईश्वर का स्वरूप होता है गुरु का हर किसी के जीवन मे बहुत महत्व होता है समाज मे भी उनका अपना एक विशिष्ट स्थान होता है पूनम ने बताया कि देश के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षा में बहुत विश्वास रखते थे वे महान दार्शनिक और शिक्षक थे उन्हें अध्यापन से गहरा प्रेम था एक आदर्श शिक्षक के सभी गुण उनमें विद्यमान थे इसलिए 5 सितंबर को पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्म -दिवस पर शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए पूरे भारत देश मे 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है इस दौरान पूनम सोनी के द्वारा शिक्षकों को शाल श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया गया कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय की प्राचार्य रीतू गिरी द्वारा आभार प्रकट किया गया ।उक्त कार्यक्रम में विद्यालय का अन्य स्टाप एवम छात्र-छात्राएं उपस्तिथ रहे।

Share:

Leave a Comment