सीधी ( ईन्यूज एमपी) जिले के होनहार युवा जज रहे स्वर्गीय ऋषि तिवारी की जयंती के उपलक्ष्य में आज जिला मुख्यालय सीधी में ऋषिकेश रत्न आवार्ड ( सम्मान समारोह) आयोजित किया गया , जिसमें जिले के प्रधान न्यायधीश अमिताभ मिश्र के मुख्य अतिथि द्वारा अनेक क्षेत्रों के प्रतिभाशाली लोगों का सम्मान किया गया । स्वर्गीय न्यायाधीश ऋषि तिवारी के पूज्य पिता समाजसेवी उमेश तिवारी चाचा एडवोकेट शत्रुध्न तिवारी के संहयोग से सम्पन्न इस कार्यक्रम ने जिले के इतिहास में एक नवाचार को आयाम दिया है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता चन्द्रमोहन गुप्ता , तुलसी पाण्डेय , रिटायर्ड आफीसर एस.पी. शुक्ला , बीजेपी नेता ब्रजेन्द्रनाथ मिश्र , एडवोकेट रामनरेश मिश्र सहित अधिकारी , कर्मचारी , समाजसेवी , जनप्रतिनिधि , पत्रकार , खिलाड़ी , कलाकार , शिक्षक आदि क्षेत्र से गणमान्य जनों की मौजूदगी उल्लेखनीय रही । बतादें कि ऋषि केश रत्न अवॉर्ड कार्यक्रम का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय के सभागार स्वामी विवेकानंद हाल में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमिताभ मिश्र अध्यक्षता विशेष न्यायाधीश श्री निगम व विशिष्ट अतिथि न्यायाधीश श्री चौहान की गरिमामय उपस्थिति में तथा जिले में पदस्थ अन्य न्यायाधीश गणो की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ उक्त कार्यक्रम में सीधी जिले में अध्ययन रत कक्षा 10 व 12 में मैरिट में स्थान लाने वाले छात्रों को ऋषि केश रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया साथ ही जिले में खेल के क्षेत्र में जिन खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीत कर जिले का नाम रोशन किया ऐसे प्रतिभागियों का भी सम्मान किया गया साथ ही जिले में कला व संगीत के क्षेत्र में नामचीन हस्तियों को ऋषि केश रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया इसके अलावा कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों को हर ऋंगार पौधे स्वर्गीय न्यायाधीश ऋषि के जन्मदिवस पर दिया गया सादे किन्तु गरिमामयी कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता चन्द्र मोहन गुप्ता तुलसी पाण्डेय श्रीभान शर्मा ओ पी श्रीवास्तव बृजेन्द्र नाथ मिश्र द्वारिका प्रसाद दुवे अंजनी उर्मलिया एस पी शुक्ल सुखेन्द द्विवेदी स्वर्गीय ऋषि के दादा दादी माता पिता चाचा चाची सहित परिवार के समस्त सदस्य उपस्थित रहे अतिथियों का स्वागत एडवोकेट शतुध्न तिवारी जी व आभार उमेश तिवारी जी द्बारा किया गया । ईन्यूज एमपी परिवार द्वारा स्वर्गीय ऋषि तिवारी की जयंती पर सादर नमन 💐💐