enewsmp.com
Home सीधी दर्पण पुरानी पेंशन लागू कराने आजाद अध्यापक शिक्षक संघ धरना रैली निकाल सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

पुरानी पेंशन लागू कराने आजाद अध्यापक शिक्षक संघ धरना रैली निकाल सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

सीधी(ईन्यूज एमपी)-- आजाद अध्यापक शिक्षक संघ म.प्र. के प्रांतीय आह्वान पर हरीश मिश्र जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में आज सीधी के पूजा पार्क में हजारों अध्यापक पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन रैली का आयोजन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। उक्त बातें जिलाध्यक्ष हरीश मिश्र एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष विजय तिवारी ने जारी विज्ञप्ति में बताया। पुरानी पेंशन लागू कराने की मांग को प्रमुखता से लेने के साथ ही विगत वर्षों में दिवंगत अध्यापक शिक्षक संवर्ग के आश्रित परिवार के सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान किए जाने, वर्ष 2006 से 2009 तक के नियुक्त अध्यापक शिक्षक संवर्ग को प्रथम क्रमोन्नत/समयमान वेतनमान एवं 1998,99 तथा 2001,02 में नियुक्त अध्यापक शिक्षक संवर्ग के शिक्षकों को द्वितीय क्रमोन्नत/ समयमान वेतनमान के आदेश जारी किए जाने, गुरुजी संवर्ग के अध्यापक शिक्षक संवर्ग को शिक्षा गारंटी शाला से प्राथमिक शाला में उन्नयन दिनांक से वरिष्ठता का लाभ प्रदान किये जाने(उक्त लाभ छत्तीसगढ़ के गुरुजी संवर्ग को दिया गया है) मध्यप्रदेश के समस्त विभागों के शासकीय कर्मचारियों की 1 अप्रैल की स्थिति में विभागीय वरिष्ठता सूची जारी की जाती है,उसी प्रकार अध्यापक शिक्षक संवर्ग के शिक्षकों की भी वरिष्ठता सूची भी प्रतिवर्ष 1 अप्रैल की स्थिति में वरिष्ठता सूची जारी की जाने, विगत वर्षों में दिवंगत एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों को शासकीय कर्मचारियों के समान ही ग्रेज्युटी राशि का भुगतान किये जाने,
IFMIS प्रणाली में शिक्षक संवर्ग के शेष रहे शिक्षकों के ट्रेजरी कोड जारी किए जाने, कुछ संकुलो में सातवें वेतनमान अंतर राशि एरियर की तृतीय किस्त भुगतान से वंचित रह गए शिक्षकों को अविलंब तृतीय किश्त का भुगतान किये जाने के लिए आजाद अध्यापक शिक्षक संघ धरना प्रदर्शन किया। कार्यक्रम संचालन का दायित्व विजय तिवारी प्रांतीय उपाध्यक्ष ने संभाला।धरना प्रदर्शन को हरीश मिश्र जिलाध्यक्ष, प्रांतीय उपाध्यक्ष विजय तिवारी, विनय मिश्र ब्लाक अध्यक्ष मझौली, अयोध्या पटेल बीआरसीसी मझौली,संजय सिंह तिवारी कार्यकारी ब्लाक अध्यक्ष रामपुर नैकिन सावित्री पाण्डेय प्रांतीय सह सचिव,शिवकरण सिंह प्रांतीय संगठन मंत्री ने संबोधित कर पुरानी पेंशन हर हाल में हासिल करने का संकल्प लिया। आयोजित धरना प्रदर्शन रैली में जिले के सभी विकासखंडों से लगभग दो हजार अध्यापक शिक्षक पूजा पार्क में एकत्रित होकर धरना दिए। तत्पश्चात रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा गया जिलाध्यक्ष हरीश मिश्र एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष विजय तिवारी ने बताया कि आजाद अध्यापक शिक्षक संघ पुरानी पेंशन के लिए तीन वर्ष से लगातार संघर्षरत है अब कम समय में पुरानी पेंशन लागू कराने जैसी महत्वपूर्ण मांग सरकार से मनवानी है जिसके लिए धरना प्रदर्शन में शामिल होने सभी विकासखंडों के अध्यापक शिक्षक संकल्पित होकर पूजा पार्क में धरना प्रदर्शन रैली को ऐतिहासिक बनाया। कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने हरीश मिश्र जिलाध्यक्ष, विजय तिवारी प्रांतीय उपाध्यक्ष, शिवकरण सिंह प्रांतीय संगठन मंत्री, संतोष पाण्डेय प्रांतीय मीडिया प्रभारी, नाथूलाल पटेल प्रांतीय सह संगठन मंत्री, सावित्री पाण्डेय प्रांतीय सह सचिव, अरुण सिंह कार्यकारी जिलाध्यक्ष, डॉ राजेश पाण्डेय जिला संयोजक,प्रवीण मिश्र जिला मीडिया प्रभारी, मधु पटेल जिला संयोजक महिला प्रकोष्ठ,वीरेश सिंह जिला संरक्षक, डॉ राकेश सिंह जिला उपाध्यक्ष, अशोक मिश्र जिला संगठन मंत्री, विनय मिश्र ब्लाक अध्यक्ष मझौली,संजय सिंह तिवारी कार्यकारी ब्लाक अध्यक्ष रामपुर नैकिन,सुखधाम सिंह ब्लाक अध्यक्ष सीधी, अखंड सिंह कार्यकारी ब्लाक अध्यक्ष सीधी , संतोष प्रजापति जिला सचिव,ध्रुवनारायण पटेल जिला संगठन मंत्री, केके मिश्रा, राघवेन्द्र राव, फूलचंद सेन,कल्पना पाण्डेय, रजनीश मिश्र, दान बहादुर सिंह,रामायण पनिका, दिनेश बहेलिया,, योगेश पाण्डेय, उमेश पाठक, ,लालपती सिंह वैस छोटेलाल कुशवाहा,पप्पू पनिका, दीपक कपड़े मनोज कुमार मांझी सुरसरि प्रसाद शुक्ला भारत प्रसाद विश्वकर्मा राजेंद्र प्रसाद मिश्र सत्यनारायण कुशवाहा राजेंद्र पनिका अमृत लाल गुप्ता रंग देव पनिका राय और साकेत दयाशंकर सुरेश प्रसाद प्रजापति प्रदीप कुमार मिश्र अशोक कुमार दहिया लल्लू प्रसाद शुक्ला गोविंद नारायण शुक्ला पटेल आशुतोष शुक्ला आशा मिश्रा गीता द्विवेदी गोमती सिंह कमला तिवारी यशोदा देवी सविता देवी माला सिंह बेचैनी बाई राजवती सिंह तारावती साकेत सरोज पटेल सावित्री सिंह हनी सिंह पूनम सिंह राजवती सिंह कृष्णा सिंह प्रमोद अग्निहोत्री संतलाल साकेत इंद्र लाल अहिरवार कामता प्रसाद विश्वकर्मा केशव प्रसाद पटेल रामचरण प्रजापति रामशरण दास बाबूलाल सिंह जितेन सिंह राकेश सिंह सूरज सिंह सुरेंद्र सिंह विनोद विश्वकर्मा लालचंद डोंगरी गोविंद विश्वकर्मा मनोज मिश्रा सत्येंद्र सिंह प्रदीप कुमार सिंह अमरनाथ सिंह चतुर्वेदी संतोष प्रजा सुभाष चंद्र मिश्रा सहित हजारों की संख्या में अध्यापक शिक्षक कार्यक्रम में शामिल हुए।

Share:

Leave a Comment