सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा मूर्ति विसर्जन हेतु चिन्हित स्थलों सोन नदी गऊ घाट तथा कोल्दहा घाट चुरहट पर किए जाने वाले प्रबंधों का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण अवलोकन किया गया। इस अवसर पर संबंधित एसडीएम, एसडीओपी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने विसर्जन कुण्ड के समीप सुरक्षा के दृष्टिकोण से किए जाने वाले प्रबंधों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विसर्जन स्थल के निर्धारित स्थल पर बेरिकेटिंग करने हेतु निर्देशित किया है। उन्होंने विसर्जन स्थल के समीप जेसीबी मशीन, गोताखोर, चिकित्सीय दल के साथ-साथ प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही छाया, पेयजल एवं पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने यातायात व्यवस्था में किसी भी प्रकार से अवरोध उत्पन्न ना हो, इसका विशेष ध्यान देते हुए मूर्तियों का विसर्जन स्थल तक पहुंचने के रूटचार्ट के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, उपखण्ड अधिकारी चुरहट एसपी मिश्रा, एसडीओपी चुरहट विवेक गौतम, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग डीके सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीधी राजीव मिश्रा, तहसीलदार गोपद बनास सौरभ मिश्रा, नायब तहसीलदार दीपेंद्र तिवारी, तहसीलदार चुरहट अमृता सुमन, एसडीओ पीडब्ल्यूडी आर के मिश्रा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।