सीधी (ईन्यूज एमपी)-उपखण्ड अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र -82 धौहनी द्वारा गरूण एप के माध्यम से मतदाताओं के आधार सीडिंग के सत्यापन कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता पर 31 बीएलओ के अगस्त माह का वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होने बताया कि समस्त बीएलओ को पत्रों एवं दूरभाष से बार-बार निर्देशित किये जाने पर भी मतदाता आधार सिंडिंग का कार्य 25 प्रतिशत से कम प्रदर्शित हो रहा है। उन्होंने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को उक्त बीएलओ के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु लेख किया है, जिससे मतदाता आधार सिंडिंग में प्रगति लाई जा सके।