enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जच्चा बच्चा की सुरक्षा में आंगनबाड़ी की महती भूमिका- केदारनाथ शुक्ल

जच्चा बच्चा की सुरक्षा में आंगनबाड़ी की महती भूमिका- केदारनाथ शुक्ल

सीधी (ईन्यूज एमपी)-मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित आगनवाड़ी में राष्ट्रीय पोषण माह अभियान में सीधी विधानसभा के अंतर्गत ग्राम सतनरा में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहां मुख्य अतिथि के रूप में सीधी विधायक माननीय पंडित केदारनाथ शुक्ल के साथ उपस्थित रहे। अध्यक्षता जनपद पंचायत सीधी के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह परिहार द्वारा की गई। विधायक द्वारा कन्या पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल ने कहा कि जच्चा बच्चा को सुरक्षित रखने के लिए शासन द्वारा आंगनबाड़ी संचालन की योजना बहुत ही महत्वाकांक्षी है। योजना के तहत जब से गर्भ में शिशु आता है तब से उसकी सुरक्षा का जिम्मा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर हो जाती है। गर्भवती महिला को पोषण आहार सहित आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराना आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का होता है इसके साथ ही जब शिशु का जन्म होता है तो स्वस्थ प्रसव हो इसकी जिम्मेदारी भी आगनबाडी की होती है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि उमाशंकर यादव , विनोद सिंह परिहार , ललन सिंह चौहान, अमर सिंह, सुखचंद द्विवेदी, मनोज कोल, केमला प्रजापति , बालेन्द्र ं कुशवाहा, महिला बाल विकास एवं आंगनवाड़ी के सभी अधिकारी कर्मचारी सहित समस्त ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment