सीधी (ईन्यूज एमपी)- कलेक्टर एम.आर खान द्वारा प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 4 तहसीलदारों के कार्यक्षेत्र में जंहा परिवर्तन किया है वंहीं दो अंडर ट्रांसफर तहसीलदारों को जिले से बाहर के लिए भारमुक्त किया गया है। कलेक्टर एमआर खान द्वारा जारी कार्य विभाजन आदेके मुताबिक बहरी की प्रभारी तहसीलदार आंचल अग्रहरि को उप तहसील मड़वास की कमान सौंपी है जबकि रोहित सिंह परिहार तहसीलदार उप तहसील मडवास को प्रभारी तहसीलदार तहसील कुसमी बनाया गया है इसी प्रकार अमृता सुमन जो कि वर्तमान में नायब तहसीलदार रामपुर नैकिन के रूप में पदस्थ हैं उन्हें प्रभारी तहसीलदार चुरहट और रामदेव साकेत नायब तहसीलदार सिहावल को प्रभारी तहसीलदार बहरी के रूप में स्थानांतरित किया गया है। कलेक्टर द्वारा जिले में कार्यरत दो अंडर ट्रांसफर तहसीलदारों को भी जिले से भार मुक्त कर दिया गया है जिसमें लक्ष्मण प्रसाद पटेल तहसीलदार कुसमी इनका ट्रांसफर शहडोल जिले के लिए हुआ था जिन्हें शहडोल के लिए भार मुक्त कर दिया गया है साथ ही मणिराज सिंह बागरी नायब तहसीलदार चुरहट का स्थानांतरण भी पन्ना के लिए पूर्व में हुआ था जिन्हें कलेक्टर ने आदेश जारी कर भार मुक्त कर दिया है। बतादें कि सीधी जिले में तहसीलदार और नायव तहसीलदारों की कमी है जिसके कारण प्रशासन को प्रशासनिक कार्यों में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है , उधर पहले से दो अंडर ट्रांसफर तहसीलदारों को भी कल भारमुक्त कर दिया गया लेकिन उनके स्थान पर अभी तक शासन स्तर से किसी का पदाकंन नही होने पर कलेक्टर श्री खान ने नायव तहसीलदारों को प्रभारी तहसीलदार का दायित्व सौंपा है । वंही बहरी तहसीलदार रहीं आंचल अग्रहरी के आवेदन पत्र पर विचार करते हुये मड़वास पदस्थ कर दिया गया है ।