सीधी (ईन्यूज एमपी)- सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल द्वारा की जा रही जनता की जंग आखिरकार साकार हो गई है बहरी के प्रभारी तहसीलदार आंचल अग्रहरि का कलेक्टर ने स्थानांतरण कर उप तहसील मड़वास का तहसीलदार बना दिया गया है। जी हां बतादें कि क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर विगत दिनों पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल द्वारा बहरी तहसीलदार के विरुद्ध मोर्चा खोला गया था और बहरी तहसील का घेराव किया गया था और उनकी प्रमुख मांगों में से एक थी कि बहरी तहसीलदार का स्थानांतरण किया जाए जिस पर राजनीतिक सियासत गरमा गई और राजस्व अमले ने विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था लेकिन पूरे मामले में विधायक का पलड़ा भारी दिखा और आज बहरी तहसील की प्रभारी तहसीलदार को कलेक्टर एमआर खान ने स्थानांतरित कर सिहावल के नायव तहसीलदार आर.डी. साकेत को बहरी तहसील की कमान सौंपी गई है। विदित हो कि पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल द्वारा बहरी तहसील का घेराव करते हुए धरना प्रदर्शन किया गया था जिसमें बहरी तहसीलदार आंचल अग्रहरि के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए उनके स्थानांतरण की मांग की गई थी लेकिन राजस्व अमले ने हठधर्मिता दिखाते हुए सिहावल विधायक के खिलाफ मोर्चा खोला था लेकिन कलेक्टर एम आर खान ने आज समझदारी का परिचय देते हुए बहरी तहसील की प्रभारी तहसीलदार आंचल अग्रहरि को उप तहसील मड़वास का प्रभार सोते हुए आर.डी साकेत को बहरी का नया तहसीलदार बनाया गया है कमलेश्वर पटेल द्वारा कलेक्टर को सात दिवस का समय दिया गया था और उसके अंदर ही उनके मांग का निराकरण हो गया है । ऐनकेन प्रकारेण पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने जनता की जंग जीतने में कामयाब रहे हैं ।