सीधी(ईन्यूज एमपी)- नगर पालिका परिषद सीधी की अध्यक्ष श्रीमती काजल वर्मा, उपाध्यक्ष श्री दान दानबहादुर सिंह, आवास पर्यावरण एवं लोक निर्माण समिति के प्रभारी सदस्य श्री आनन्द बहादुर सिंह, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा समिति के प्रभारी सदस्य श्री विनोद कुमार मिश्रा, खाद्य नागरिक आपूर्ति पुर्नवास एवं नियोजन समिति के प्रभारी सदस्य श्री ओंकार सिंह कर्चुली के साथ आज नगर के विभिन्न समस्याओं के सम्बंध में जिले के कलेक्टर श्री मुजीबुर्रहमान खान से मुलाकात की गई जिसमें मिनी स्मार्ट सिटी योजनान्तर्गत नवनिर्मित श्यामाप्रसाद मुखर्जी बस अड्डे के निरीक्षण में पाई गई कमियों को दुरूस्त कराने हेतु कलेक्टर महोदय का ध्यान आकृष्ट कराया गया। साथही नगर से उत्पन्न होने वाले कचड़े के समुचित निपटान हेतु नगरीय सीमा के बाहर शासकीय भूमि का आवंटन किए जाने एवं विगत कई वर्षो से पुरानी गल्लामंडी की रिक्त एवं अनुपयोगी शासकीय भूमि में व्यावसायिक काम्पलेक्स का निर्माण किए जाने हेतु उक्त भूमि का आवंटन नगर पालिका सीधी को किए जाने की मांग की गई। नपाध्यक्ष श्रीमती काजल वर्मा द्वारा बताया गया कि गल्लामंडी की रिक्त भूमि पर व्यावसायिक काम्पलेक्स के निर्माण से एक ओर जहां रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे वहीं दूसरी ओर आसपास के नागरिकों को रिक्त भूमि पर कचड़ा फेकने से होने वाली गंदगी से राहत मिलेगी।