भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- मंगलवार को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार भुईमाड़ थाने मे थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत के द्वारा शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया, आगामी त्यौहारों के मद्देनजर गणेश उत्सव को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्वक मनाने की समझाईश दी गई, साथ ही कहाँ गया कि यदि आपके आस पास कोई भी असामाजिक तत्वो के द्वारा अशांति फैलाता दिखाई दे या फैलाने की साजिश करता दिखाई दे तो आप सुरक्षा की दृष्टि से थानें को सूचित करे,ताकि क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना को घटने से रोका जा सके, इसके साथ ही होने बालें बैंक संम्बंधी अपराध एवं जमीनी विवाद संम्बंध मे चर्चा की गई, इसके साथ ही विभिन्न विभागों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही बैठक संपन्न हुई, आपको बता दें इस बैठक में दूरस्थ अंचल के वनांचल क्षेत्र के लोग शामिल रहें, इस बैठक में ब्लाक कांग्रेस कमेटी कुशमी के ब्लाक अध्यक्ष हंसलाल यादव,उदित नारायण साहू,सरपंच करैल वृजभूषण सिंह, केशलार सरपंच सत्यनरायण सिंह, करैल सचिव शिवप्रसाद यादव,अमरोला सरपंच पति शुक्रपाल सिंह, सुदामा यादव, अरूण पनिका,रमाशंकर जयसवाल,महेंद्र बैस,करैल पूर्व सरपंच शिवचरण सिंह, के साथ साथ हर्रई,ज्वारीटोला,बैलाताल,भुईमाड़,केशलार, धोरबंधा,गैवटा सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोग शामिल रहें.।