enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बाघ के आतंक से परेशान हुये खरसोती के ग्रामीण,मृत पशुओ की कम दी जा रही सहायता राशि।

बाघ के आतंक से परेशान हुये खरसोती के ग्रामीण,मृत पशुओ की कम दी जा रही सहायता राशि।

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले के संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र कुसमी के ग्राम पंचायत कुसमी के गांव खरसोती के ग्रामीण बाघ के आतंक से काफी परेशान हैं ग्रामीणों ने मीडिया को जानकारी देकर बताया कि बाघ आए दिन उनके पालतू पशुओं को घरो मे आकर किल कर रहा है जिससे उनका काफी नुकसान हो रहा है,एक रात्रि मे आधा दर्जन पशुओ के किल करने पर ग्रामीण बाघ के आतंक से परेशान है गये है। मामले पर ग्रामीणो ने बताया कि संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र के संबंधित अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा पशुओं के मृत होने पर सहायता राशि काफी कम दी जा रही है,जिससे ग्रामीण संतुष्ट नही है ग्रामीण कम पैसे से उस तरह का दूसरा पशु नहीं खरीद पा रहे हैं,खरसोती के 8 पशु मालिक जिनमें दलबीर सिंह पिता जौहर सिंह हुब्बलाल सिंह पिता शिवमंगल सिंह ,इंद्राज सिंह पिता जोहर सिंह ,शिव प्रसाद सिंह पिता बुधानी सिंह,अनेत सिंह पिता मंगल सिंह ,धर्मपाल सिंह पिता बुद्धसेन सिंह, सुखलाल सिंह पिता शिवनाथ सिंह ये आठ व्यक्ति है जिनके पशु को बाघ ने किल कर दिया पशुओ की मौत हो गई है।जिस पर सभी ग्रामीणो ने वरिष्ठ अधिकारियो का ध्यान आकृष्ट कराते ही उचित मुआव्जा दिलाने की मांग की है।

Share:

Leave a Comment