सीधी(ईन्यूज एमपी)- नगर पालिका उपाध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने नगर विकास को लेकर 12 बिंदुओं का खाका तैयार किया है। इस खाके में उन्होंने नगर की प्रमुख एवं मूलभूत सुविधाओं के साथ साथ पूर्व मंत्री स्व. इंद्रजीत कुमार की प्रतिमा स्थापित करने की भी मांग रखी है। इसके अलावा उपाध्यक्ष श्री सिंह ने पूर्व मे निर्मित नालियो का छतिग्रस्त हो जाने के चलते पानी की निकासी अवरुद्ध हो रही है ऐसे स्थानो को चिन्हित कराकर तत्काल पानी निकासी बहाल कराई जाये एवं सफाई व्यवस्था समुचित न होने से जगह-जगह नालिया चौक है एवं कचरे का ढेर लगा हुआ है जिन्हे अभियान चला कर साफ कराया जाये । पूर्व में रखे गए कूड़ेदानों की साईज़ छोटी होने के चलते कूड़ेदान के आसपास कचरे का ढेर जमा हो जाता है ऐसे स्थानो को चिन्हित करा कर बड़े साईज़ के कूड़ेदान रखवाए जाये। शहर के सभी मार्गो मे आवारा पशुओ का जमावड़ा लगा रहता है जिसके चलते आए दिन सड़क दुर्घटना भी हो रही है एवं बेजुबान पशु भी मारे जा रहे है ऐसे आवरा पशुओ को शहर के समीपस्थ गौशालाओ मे समुचित व्यवस्था के साथ भेजवाया बजाए। शहर के पुराने बस स्टैंड हनुमान मंदिर के आस पास अव्यवस्थित तरीके से ठेला व्यवसाइयों द्वारा दुकानों का संचालन किया जा रहा है जिसे व्यवस्थित कराते हुये अतिक्रमण मुक्त कर व्यवस्थित यातायात की सुविधा बनाई जाय। शहर के गांधी चौक में निर्मित पार्किंग स्थल एवं हाट बाजार का संचालन समुचित तरीके से कराया जाये तथा यह मार्ग पूर्व के दिनो मे सिटी कोतवाली के सामने निकलता था जो अवरुद्ध है उसे तत्काल खोला जाये जिससे पार्किंग स्थल मे आने जाने वाले वाहनो को सुलभता होगी। शहर के गांधी चौक, गुरुद्वारा रोड, पालिका बाजार रोड सहित बाजार क्षेत्र के विभिन्न मार्गो मे व्यवसाइयों द्वारा सड़क पर सामाग्री लगाने से सड़के सकरी हो गयी है तत्काल इन मार्गो के अंतर्गत संचालित दुकानों के संचालको को सूचित कर मार्ग खाली कराया जाये जिससे की शहर में लगने वाले जाम से लोगो को राहत मिल सके। कचरा उठाव मे लापरवाही के संबंध मे जब सफाईकर्मियों से जानकारी मांगी गयी तो उन्होने बताया की नगर परिसद के 24 वार्डो के अंतर्गत 7 कचरा वाहन है व सफाई कर्मियों की संख्या बहुत कम है जिसके चलते सभी वार्डो मे नियमित रूप से कचरा उठाव का कार्य कर पाना संभव नहीं हो पा रहा है, तत्काल कचरा वाहनो का क्रय परिसद द्वारा किया जाये साथ मे सफाई कर्मियों की नयी भर्ती की जाये। श्री सिंह ने इसके अलावा शहर में स्थापित महात्मा गांधी, डा. भीम राव अंबेडकर , स्व. कुँवर अर्जुन सिंह, स्व. चन्द्र प्रताप तिवारी सहित अन्य प्रतिमाओ मे सीढ़ी का निर्माण कराया जाय जिससे इनके माल्यार्पण मे सुविधा हो सके व प्रतिमाओ के आस पास सफाई व वृक्षा रोपण की समुचित व्यवस्था बनाई जाये। स्व. कुँवर अर्जुन सिंह सामुदायिक भवन की मरम्मत कराई जाये, स्व. इंद्रजीत कुमार पटेल की प्रतिमा शहर में स्थापित कराई जाये, नए बस स्टैंड को तत्काल चालू कराया जाये जिससे यात्रियो को बारिश से हो रही असुविधा से निजाद दिलाई जा सके,नवीन सब्जी मण्डी के कार्य को तेजी से करा कर चालू कराया जाये जिससे सब्जी व्यापारियो को हो रही असुविधा से बचाया जा सके, उपरोक्त विभिन्न बिन्दुओ को गंभीरता से लेते हुये तत्काल निराकरण की मांग की है।