enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *नव निर्वाचित सरपंचों का हुआ प्रशिक्षण,21 ग्राम पंचायत के सरपंचों ने लिया प्रशिक्षण*

*नव निर्वाचित सरपंचों का हुआ प्रशिक्षण,21 ग्राम पंचायत के सरपंचों ने लिया प्रशिक्षण*

सीधी(ईन्यूज एमपी)-:- जिले के आदिवासी बाहुल्य जनपद पंचायत कुशमी अन्तर्गत नव निर्वाचित सरपंचों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन गत शनिवार को ग्राम पंचायत पोड़ी में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात सभी मंचासीन अधिकारी एवं नव निर्वाचित सरपंचों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया एवं सभी ने अपना परिचय दिया। उक्त प्रशिक्षण का आयोजन कुशमी जनपद अंतर्गत दो चरणों में होना है। जिसमें प्रथम चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 21 ग्राम पंचायतों के सरपंच शामिल होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिसमें ग्राम पंचायत कतरवार, खोखरा, रौहाल, कमछ, धुप्पखड, मेडरा, आमगांव, पोड़ी, कुन्दौर, हरदी, ददरी, लुरघुटी, कोटा, खैरी, बस्तुआ, पिपराही, खरबर, चिनगवाह, डेवा, दुबरी, उमारिया, के नव निर्वाचित सरपंचों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। सरपंचों के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मध्यान्ह भोजन योजना, सर्व शिक्षा अभियान, नल जल योजना, सामाजिक सुरक्षा पेन्सन योजना, संबंल योजना, आयुष्मान योजना, खाद्यान्न योजना, सहित ग्राम पंचायत को प्रदत्त शक्तियों एवं अन्य योजनाओं के संबंध में प्रशिक्षकों द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष कुशमी श्यामवती सिंह, विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष भूपाल सिंह, जनपद सदस्य रुचि सिंह, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कुंवर बहादुर सिंह, उपयंत्री अशोक सिंह, राजेंद्र प्रसाद नर्रे, पीसीओ अनिल सिंह, पीएम आवास योजना समन्यव अर्जुन सिंह, सामाजिक न्याय विभाग प्रदीप द्विवेदी, सचिव हर्षनरायण सिंह, रोजगार सहायक शिवम् सिंह, सहित अन्य रोजगार सहायक एवं सचिव उपस्थित रहे। 

Share:

Leave a Comment