सीधी (ईन्यूज एमपी)-जल शक्ति अभियान अंतर्गत सीधी जिले में किए गए विशिष्ट कार्यों की गुणवत्ता तथा उपयोगिता के संबंध में कमिश्नर रीवा संभाग अनिल सुचारी तथा भारत सरकार के केंद्रीय दल द्वारा निरीक्षण अवलोकन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे भी उपस्थित रहे। कमिश्नर द्वारा उपयोगकर्ता दल से कार्यों की उपयोगिता के सम्बंध में चर्चा भी की गई। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय दल से नोडल अधिकारी भारत सरकार के उप सचिव राजू लाल मीणा तथा तकनीकी अधिकारी श्रीमती राकिया 24 से 27 अगस्त तक जिले के भ्रमण में हैं। आज विकासखंड रामपुर नैकिन अंतर्गत चोरगड़ी एवं बघवार में स्टॉप डैम का निरीक्षण किया गया। साथ ही कपुरी कोठार में पुष्कर धरोहर योजना अंतर्गत तालाब जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया गया। भ्रमण में उपखण्ड अधिकारी एसपी मिश्रा, कार्यपालन यंत्री हिमांशु तिवारी, तहसीलदार शिवशंकर शुक्ल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तरुण रहंगडाले सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।