enewsmp.com
Home सीधी दर्पण ऑपरेशन अहसास के तहत छात्र छात्राओं को भुईमाड़़ थाना प्रभारी ने पढ़ाया सुरक्षा का पाठ, छात्र छात्राओं ने जाना गुड टच और बैड टच में अंतर*

ऑपरेशन अहसास के तहत छात्र छात्राओं को भुईमाड़़ थाना प्रभारी ने पढ़ाया सुरक्षा का पाठ, छात्र छात्राओं ने जाना गुड टच और बैड टच में अंतर*

भुईमाड़़(ईन्यूजएमपी)- भुईमाड़़ थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत के द्वारा अपने टीम के साथ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भुईमाड़़ पहूंचे और कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के बालक - बालिकाओं को गुड टच- बैड टच की जानकारी प्रदान की। जानकारी देते हुए भुईमाड़़ थाना ने बच्चों को उनके विरुद्ध घटित अपराधों तथा गुड टच, बैड टच के बारे में बताया और बच्चों को समझाया कि वह कैसे किसी व्यक्ति के द्वारा स्पर्श करने पर गुड टच - बैड टच में अंतर समझ सकते हैं और उस अंतर को समझकर अपराधों से कैसे बच सकते है । शिक्षको से बात करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि उन्हें अपने पाठ्यक्रम के अतिरिक्त बच्चों से बात करना चाहिए और उनके साथ दोस्ताना व्यवहार रखना चाहिए ताकि बच्चे उन्हें अपने साथ होने वाली सभी प्रकार की घटनाओं की निडर, निर्भीक और नि:संकोच बता सके। इस आपरेशन का मूल उद्देश्य बालक एवं बालिकाओ के विरुद्ध बढ़ रहे अपराधों को नियंत्रित करने के साथ साथ बच्चों को उनके साथ घटित अपराधों के प्रति सजग और जागरूक करना है। इस कार्यक्रम में, विद्यालय के स्टाफ के साथ लगभग 100 छात्र छात्राएं उपस्थित रहें, उल्लेखनीय है कि बालिकाओं के साथ होने वाली अपराधिक घटनाओं के रोकथाम के लिए शिविरों के माध्यम से बच्चों को जागरुक करने का कार्य किया जा रहा है, वहीं बच्चों के अभिभावकों को भी बात की जानकारी दी जा रही है कि वह अपने बच्चों को किस तरह से सुरक्षित रख सकते हैं। शासन का यह उद्देश्य है कि उनके प्रति कौन क्या मानसिकता रखता है, इसकी उन्हें समझ होनी चाहिए। अगर बच्चों में यह समझ आ गई तो किसी घटना के होने के पूर्व इसे रोका जा सकता है। वहीं यह भी कहा गया किया बच्चों के प्रति माता-पिता को जागरुक रहने की आवश्यकता है, इसी के साथ आर.बी.आई की नयी गाइडलाइंस बताने के साथ सायबर संबंधी अपराध बैंक संबंधी अपराध के बारे मे भी छात्र छात्राओं को जागरुक किया गया, समझाया गया कि आप सभी सतर्क व जागरुक रहे जिससे स्यवं एवं अपने सुरक्षित रहे,इस मौके पर भुईमाड़़ थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत वरिष्ठ अध्यापक अंजनी लाल यादव,प्रधान आरक्षक चालाक शिवप्रताप सिंह, आरक्षक लेखराज पटेल, भगवान दास मेहर, पंकज सिंह परिहार एवं विद्यालय के स्टाफ उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment