enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *भुईमाड़़ थाना प्रभारी ने स्कूली बच्चों को पढ़ाया यातायात कानून का पाठ*

*भुईमाड़़ थाना प्रभारी ने स्कूली बच्चों को पढ़ाया यातायात कानून का पाठ*

भुईमाड़़(ईन्यूज एमपी)-पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले में यातायात जागरूकता सप्ताह का आयोजन जारी है। एसपी मुकेश श्रीवास्तव एवं एएसपी अंजुलता पटले के मार्गदर्शन में यातायात नियमों के पालन को लेकर जिले के विभिन्न थाना व चौकी क्षेत्रों में अभियान चलाकर विभिन्न तरीकों से लोगों को जागरूक किया जा रहा है, इसी कडी मे गुरूवार को भुईमाड़़ थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भुईमाड़़ पहुंच छात्र छात्राओं को यातायात के नियमों के बारें मे बताया गया, इस दौरान थाना प्रभारी ने कहाँ कि यातायात नियमों का पालन आवश्यक रूप से करें,दो पहिया वाहन चलाते समय वाहन चालक एवं पीलियन राइडर भी हेलमेट धारण करें,दो पहिया वाहन पर तीन सवारी ना बैठाये,चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य पहने बच्चों को पीछे बिठाये एवं सीट बेल्ट का उपयोग करें, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का इस्तेमाल न करें, ध्यान भटकने से बचें, वाहन चलाते समय मल्टीटास्किंग न करें, यातायात पर ध्यान देवे,तेजगति से वाहन न चलाये,सड़क पर लगे गति नियंत्रक संकेतको का पालन करें, तेजगति से आ रहे वाहनों की गति के आंकलन के पश्चात ही सुरक्षित तरीके से सड़क पार करें, वाहन चालन के दौरान मद्यपान / मादक पदार्थ का सेवन न करें,नशे की हालत में वाहन न चलाये,13 यात्री वाहन / माल वाहन में ओव्हर लोडिंग (क्षमता से अधिक सवारी अथवा माल) न करें, वाहनों पर नम्बर प्लेट विधिवत होना सुनिश्चित करें खतरनाक तरीके से वाहन न चलाये,एवं इत्यादि विषयों पर पर मौजूद छात्र छात्राओं कोब्लैक बोर्ड मे लिख कर समझाइश दी गई,इस दौरान भुईमाड़़ थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत, वरिष्ठ अध्यापक अंजनी लाल यादव,प्रधान आरक्षक चालाक शिवप्रताप सिंह,आरक्षक भगवान दास मेहर,पंकज सिंह परिहार, लेखराज पटेल एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

Share:

Leave a Comment