सीधी(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले में चल रहे जल शक्ति अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत हुए कार्यों का निरीक्षण करने केंद्रीय भारत सरकार सीधी आया हुआ है जिसके द्वारा 24 से 27ं अगस्त तक भ्रमण कर जल शक्ति अभियान के तहत हुए कार्यों का निरीक्षण किया जाएगा एवं आमजन से उक्त कार्यों की उपयोगिता एवं गुणवत्ता पर विस्तृत चर्चा की जा रही है। बता दे कि जल शक्ति अभियान सीधी जिले के केंद्रीय दल से नोडल अधिकारी, भारत सरकार के उप सचिव राजू लाल मीणा , और तकनीकी अधिकारी श्रीमती राकिया दिनांक 24से27 अगस्त तक सीधी के भ्रमण पे हैं। आज दिनांक 25 अगस्त को मुख्य कार्यपालन अधिकारी IAS राहुल धोटे के साथ भ्रमण में उक्त दल ने कुशमी के कुंदौर , लुरघुटी, पिपराही और मझौली में समदा, मझगवा व ठोंगा ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर के नवीन तालाब निर्माण, पुष्कर धरोहर के तालाब व स्टाप डैम जीर्णोद्धार, वेल्हा बांध पुनर्भरन कार्यों का निरीक्षण किया और उपयोगकर्ता दल से कार्यों की उपयोगिता के सम्बंध में चर्चा भी की। केंद्रीय दल ने ठोंगा के दानव पर्वत में नीम व बेल के पौधों का वृक्षारोपण किया । भ्रमण में कार्यपालन यंत्री हिमांशु तिवारी , एसडीओ मझौली ए.के. द्विवेदी, उप यंत्री राजेंद्र नर्रे, प्रदीप द्विवेदी , दिलीप तिवारी व सम्बन्धी ग्राम पंचायत के सरपंच गण व ग्रामीण जन उपस्थित रहे। भ्रमण के दौरान केंद्रीय दल ने संरचनाओं की उपयोगिता व कार्यों की गुणवत्ता पर विस्तृत चर्चा की ग्रामीण जन की सहभागिता एवं उपयोग करता दल की आय वृद्धि के उपायों पर चर्च की । संरचना को अमजन के उपयोग व लाभकारी बनाए जाने के लिए आवश्यक सुझाव दिए । इस दौरान यह बात भी सामने आई कि अमृत सरोवर वापस कर धरोहर योजना ग्रामीणों के लिए वरदान है इसके कारण सिंचाई का रकबा बढ़ा है व मछली पालन को भी बढ़ावा मिला है । निश्चित ही आईएएस अधिकारी रिहुल धोटे व कार्यपालन यंत्री हिमांशु तिवारी की सक्रियता से जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजनों को हांसिल होगा ।