सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले में बीती रात से रुक रुक कर आज सुबह तक लगातार बारिश हुई है जिसके कारण कई मोहल्लों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है जिसे स्थानीय पार्षद और नगर पालिका की मदद से बहाल कराया गया है। बता दे कि गोपाल दास रोड पर निर्माणाधीन पुल के नीचे मिट्टी भरे जाने से पानी जाम हुआ था। सीधी में रात भर भारी बारिश होने के कारण वार्ड नंबर 16 कोटहा में निवासरत 10-15 घरों में पानी प्रवेश कर गया है, जिससे लगभग 150 लोग प्रभावित हुए हैं। नगर पालिका प्रशासन की मदद से गोपाल दास रोड निर्माणाधीन पुल पर जेसीबी मशीन से पानी निकासी कराया गया है। सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे हैं। उक्त स्थल पर नगर पालिका सीधी के उपाध्यक्ष दान बहादुर सिंह चौहान, विश्व बन्धुधर द्विवेदी, पार्षद कीर्ति चौरसिया, भाजपा पार्षद जमुना कोल, एवं नगर पालिका CMO सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। धीरे धीरे सब कुछ सामान्य हो रहा है कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।