enewsmp.com
Home सीधी दर्पण अपर कलेक्टर के तंज से बिगड़ा माहौल, अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे कमलेश्वर पटेल.....

अपर कलेक्टर के तंज से बिगड़ा माहौल, अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे कमलेश्वर पटेल.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर प्रदर्शन कर रहे सिहावल विधायक कमलेश्वर अब अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं स्थानीय समस्याओं के साथ-साथ अधिकारियों के व्यवहार एवं बर्ताव से खिन्न हुए सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल द्वारा अनिश्चितकालीन धरना देने का ऐलान किया गया है और कहा गया है कि जब तक समस्याओं का निदान नहीं होता या की समुचित निराकरण नहीं होता तब तक हम अनवरत धरने पर बैठे रहेंगे।

बता दे कि क्षेत्रीय समस्याओं एवं बहरी तहसीलदार के भ्रष्टाचार को लेकर सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल द्वारा आज तहसील कार्यालय का घेराव एवं प्रदर्शन किया जा रहा था और मांग की जा रही थी कि जिले को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए बिजली समस्याएं दूर की जाए एवं भ्रष्टाचारी बहरी तहसीलदार का बहरी से स्थानांतरण किया जाए इसके अतिरिक्त कई अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था एवं प्रशासन को ज्ञापन सौंपने की तैयारी थी लेकिन उनसे प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से ज्ञापन लेने बहरी आए अपर कलेक्टर द्वारा अशिष्ट व्यवहार करते हुए अनर्गल बातों का उपयोग किया गया जिसके बाद सिहावल विधायक ने भी मांगे पूरी ना होने तक धरने पर बैठे रहने की बात की।

सिहावल विधायक ने खुले मंच से अपर कलेक्टर को संबोधित करते हुए कहा कि मैं जनता का सेवक हूं कोई आम आदमी नहीं आपके द्वारा जिस तरह की बातें की गई है वह उचित नहीं है और जब तक तहसीलदार बहरी का स्थानांतरण नहीं हो जाता और हमारी अन्य मांगों का समुचित निराकरण नहीं किया जाता तब तक हम धरने पर बैठेंगे और जरूरत पड़ी तो जिला मुख्यालय की ओर भी कूच करेंगे। सूत्रों की माने तो जिला मुख्यालय से बहरी आए अपर कलेक्टर द्वारा धरने का यह कहते हुए मजाक उठाया गया कि ऐसे धरने चलते रहते हैं और जंतर-मंतर में भी हमने कई धरने देखे हैं इसके बाद स्थानीय विधायक ने प्रदर्शन को अनिश्चित कालीन धरने का रूप दे दिया गया है और भारी संख्या में जन समुदाय मौके पर मौजूद है।
समाचार लिखे जाने तक मौके पर प्रदर्शन जारी है भारी संख्या में जनसमुदाय मौजूद है और मांग पूरी न होने तक अनवरत धरना देने का निर्णय लिया गया है।

Share:

Leave a Comment