enewsmp.com
Home सीधी दर्पण रातो रात गायब हो गई गांव कि सड़क,चोरी कि शिकायत लेकर थाने पहुंचे ग्रामीण...

रातो रात गायब हो गई गांव कि सड़क,चोरी कि शिकायत लेकर थाने पहुंचे ग्रामीण...

सीधी(ईन्यूजएमपी)- सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र अंतर्गत एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है जहां एक गांव के पंच और ग्रामीण सड़क चोरी की शिकायत लेकर थाने पहुंचे और बकायदा रामपुर नैकिन थाने में सड़क चोरी की रिपोर्ट लिखे जाने हेतु आवेदन पत्र सौंपा गया है और गांव में 14.50 लाख रुपए की लागत बनी 500 मीटर लंबी सड़क के रातों रात चोरी होने कि शिकायत कि गई है। जिसकी बकायदा नामजद शिकायत दर्ज कराई गई। आरोप तत्कालीन सरपंच और उनके साथियों पर लगाया गया है।

जी हां रामपुर नैकिन जनपद क्षेत्र के पड़खुरी 588 ग्राम पंचायत की पंच गीता तिवारी अपने पति विष्णु देव तिवारी और ग्रामीणों के साथ बारिश के बीच 22 अगस्त को शाम 5 थाने पहुंची, और सड़क चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। पहले तो पुलिस के अफसर हैरान रह गए कि आखिर सड़क कैसे चोरी हो सकती है। लेकिन जब शिकायतकर्ता विष्णु देव तिवारी से तफ़सील से पूछा गया तो मामला सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का सामने आया है। पंच और ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी कि बारिश में उनका निकलना मुश्किल हो चुका है। वे जिस सड़क की शिकायत कर रहे हैं, वह शाम तक सड़क नजर आ रही थी। लेकिन, रात में ही पूर्व सरपंच और उसके साथियों ने सड़क चोरी कर ली।

दरअसल, सीधी जिले के रामपुर नैकिन जनपद क्षेत्र के पड़खुरी 588 ग्राम पंचायत में 14.50 लाख रुपए की लागत से सड़क बनाई थी। लेकिन, बारिश ने सड़क की गुणवत्ता की पोल खोल दी, और रात में हुई बारिश मे सड़क बह गई। सुबह ग्रामीणों ने इसे चोरी का नाम देकर थाने में शिकायत दर्ज करा दी। यही नहीं ग्रामीणों ने तो यह तक दावा किया है कि सड़क तो अच्छी बनी थी लेकिन पूर्व सरपंच राम शिरोमण और उसके साथियों ने चोरी कर ली। ग्रामीण विष्णु देव तिवारी ने दावा किया हमारे यहां सड़क बनी थी, लेकिन राम सिरोमण द्वारा रात में 3 बजे अपने साथियों के साथ सड़क चुरा ली। इसे मैंने देखा।

इस पूरे नाटकीय घटनाक्रम से हर कोई हैरान है और भ्रष्टाचार कि इस इबारत को पढ़कर शासन प्रशासन पर भी सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं आखिर सड़क निर्माण में इतनी कोताही और भ्रष्टाचार क्यों किया गया कि बारिश में पूरी सड़क रातोंरात बह गई, ग्रामीणों के भ्रष्टाचार के खिलाफ इस अनोखी पहल कि हर तरफ चर्चा हो रही है अब देखना यह है कि इस पर क्या कार्यवाही की जाती है

Share:

Leave a Comment