enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बहरी तहसीलदार के खिलाफ पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल करेंगे बहरी तहसील का घेराव ...

बहरी तहसीलदार के खिलाफ पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल करेंगे बहरी तहसील का घेराव ...

सीधी ( ईन्यूज एमपी) पूर्व मंत्री सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल इन दिनों क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर सख्त नाराज हैं और वह कल बहरी रहसील का घेराव करेंगें । सबसे कम वर्षा सीधी जिले के सिहावल क्षेत्र में हुई है इस अल्प वर्षा के कारण क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करने,अघोषित बिजली कटौती को रोकने,बढ़ती बेरोज़गारी,दुखी किसान,
आसमान छूती महंगाई व
बढ़ते भ्रष्टाचार के विरोध में तहसील कार्यालय बहरी, का घेराव बुधवार को 11बजे से किया जाएगा।
बहरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष परमजीत पांडे ने बताया की बहरी एवं सिहावल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा विशाल प्रदर्शन एवं घेराव का आयोजन किया गया है। इस प्रदर्शन का नेतृत्व क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल करेंगे।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी सीधी अंबिकेश पांडे ने बताया कि सिहावल क्षेत्र में पीने के पानी का भीषण संकट बना हुआ है, जलस्तर नीचे चला गया है। बिगड़े हैंडपंपों को सुधारा नहीं जा रहा है, बड़ी संख्या में विद्युत ट्रांसफार्मर जले हुए हैं जो महीनों से लंबित है,इन्हें ठीक नहीं किया जा रहा है। विद्युत की अघोषित कटौती की जा रही है। तहसील बहरी की प्रभारी तहसीलदार के द्वारा लोक सेवक के विपरीत भ्रष्ट आचरण एवं दुर्व्यवहार किया जा रहा है। नामांतरण, बटनवारा, वृद्धावस्था पेंशन व बीपीएल सूची में नाम दर्ज करने के नाम पर अधिकारियों के द्वारा भारी भ्रष्टाचार गरीब जनता के साथ किया जा रहा है।बाणसागर परियोजना,महान नहर परियोजना, सीधी-सिंगरौली रेल लाइन एवं सीधी-सिंगरौली राजमार्ग के वर्षो से लंबित मुआवजे की राशि का वितरण नहीं किया जा रहा है।सीधी सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, इससे नागरिकों एवं वाहनों का निकलना दूभर हो गया है इस सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। सड़क की मरम्मत का कार्य नहीं कर कागजों पर कार्य हो रहा है और उसमें भी भारी भ्रष्टाचार सामने आ रहा है।आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र म
गरीबों,श्रमिकों,नौजवानों एवं आमजन के साथ निरंतर शासन की जन विरोधी नीतियों से जन सामान्य को भारी कष्ट उठाना पड़ रहा है।बढ़ती महंगाई एवं बढ़ती बेरोजगारी के चलते किसान एवं नौजवान भी दुखी एवं परेशान हैं। इन सभी बातों को लेकर शासन को जगाने के लिए यह घेराव किया जा रहा है।
श्री पांडे ने जन सामान्य से आह्वान करते हुए कहा कि अपने हक अधिकार के लिए आगे आकर सत्य एवं न्याय की इस लड़ाई में कांग्रेस का साथ दें। उन्होंने कहा कि सभी का साथ चाहिए,कृपया सभी पहुंच कर इस जन आंदोलन को मज़बूत बनायेI

Share:

Leave a Comment