सीधी(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले के चुरहट क्षेत्र अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र बड़खरा 736 का आज महिला बाल विकास विभाग की ज्वाइन डायरेक्टर उषा सोलंकी द्वारा भ्रमण किया गया जहां उनके द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र में कार्यकर्ता एवं सहायिका को उचित दिशा निर्देश दिए गए और वृक्षारोपण भी किया गया। बता दें कि महिला बाल विकास विभाग रीवा की ज्वाइंट डायरेक्टर उषा सोलंकी, परियोजना अधिकारी शिवानंद शुक्ला, सुपरवाइजर प्रीति सोनी एवं अन्य स्टाफ द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र बडखरा 736 का निरीक्षण किया गया, यहां उनके द्वारा सभी आगनवाड़ी मे संचालित होने वाले सभी क्रियाकलापों की जानकारी ली गई एवं बच्चों से मुलाकात की गई बच्चों एवं हितग्राहियों से चर्चा कर जानकारी ली गई इस अवसर पर कई बच्चों द्वारा गीत भी प्रस्तुत किए साथ ही आंगनवाड़ी केंद्र में सुधार के लिए निर्देश भी दिया गया, ज्वाइन डायरेक्टर एवं टीम द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र पर रखी गई पोषण मटकी में दान स्वरूप धनराशि भी दी गई। भ्रमण के दौरान ज्वाइन डायरेक्टर रीवा द्वारा वृक्षारोपण कर अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संदेश भी दिया गया इस मौके पर सहायक सचिव शैलेश शुक्ल,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रतिमा शुक्ल,सहायिका निर्मला पटेल,वार्ड के पंच अजय सेन, कमलेश सेन, अनिल शुक्ल,आदि ग्रामीणजन उपस्थित रहे।