सीधी (ईन्यूज एमपी)- अमिलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सोन नदी में अचानक बढ़े जलस्तर से कल रविवार को दो युवक नदी में फंस गए थे जिनका रेश्क्यू टीम द्वारा रेस्क्यू कर आज बाहर निकाला गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमिलिया थाना अंतर्गत ग्राम परसौना निवासी सुरेश केवट पिता शिव प्रसाद केवट उम्र 24 वर्ष एवं दूसरा व्यक्ति राजेश केवट पिता बुद्धसेन केवट उम्र 30 वर्ष इन दोनों व्यक्तियों के साथ में 4 से 5 लोग भैंस चराने के लिए गए कि अचानक सोन नदी में बाढ़ आने की वजह से सोन नदी के बीच पत्थर कि चटान कि टॉपू में दो लोग फंस गए बाकी लोग किसी तरह बाहर निकल आए लेकिन अचानक आई बाढ़ से दोनों युवक नदी के बीच फंस गए सूचना मिलने पर बहरी एवं अमिलिया पुलिस द्वारा एसडीआरएफ टीम के सहयोग से रेस्क्यू अभियान चलाया गया मौके पर सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल भी पहुंचे हुए थे लेकिन रात होने के कारण रेस्क्यू दल और युवकों का आपस में संपर्क नहीं हो सका जिसके बाद दोनों युवक रात भर एक पत्थर के सहारे सोन नदी में टिके रहे और आज सुबह उजाला होते ही रेस्क्यू टीम द्वारा दोनों युवकों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है जिस पर सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल द्वारा भी मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया गया और सुरक्षित निकले युवकों से मुलाकात की गई। इस पूरे रेश्क्यू ऑपरेशन में अमिलिया एवं बहरी पुलिस के साथ-साथ आपदा प्रबंधन की टीम का सराहनीय योगदान रहा