enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में रोजगार का सुनहरा अवसर,22 से 26 अगस्त तक लगेगा कैंप....

सीधी में रोजगार का सुनहरा अवसर,22 से 26 अगस्त तक लगेगा कैंप....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे ने जानकारी देकर बताया है कि एस.एस.सी.आई./एस.आई.एस. इण्डिया द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सुरक्षा गार्ड के लिये पंजीयन शिविर का आयोजन किया जाना है।

उपरोक्तानुसार जनपद परिसर रामपुर नैकिन में दिनांक 22.08.2022 को, जनपद परिसर सिहावल में दिनांक 23.08.2022 को, जनपद परिसर कुसमी में दिनांक 24.08.2022 को, जनपद परिसर मझौली में दिनांक 25.08.2022 को एवं जनपद परिसर सीधी में दिनांक 26.08.2022 को सुरक्षा गार्ड के लिए पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर प्रातः 10 बजे से शाय 4 बजे तक किया जायेगा इसमें कक्षा 10वीं पास या फेल आयु 21 से 36 वर्ष एवं ऊचाई 168 सें.मी. तथा वजन 53 कि.ग्रा. होना अनिवार्य है।

उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जनपद पंचायत क्षेत्र के सभी इच्छुक बेरोजगार युवाओं जो निर्धारित योग्यता (कक्षा 10वीं पास या फेल, आयु 21 से 36 वर्ष, ऊचाई 168 से.मी.) रखते हो उनको सूचित कराते हुये साथ ही आजीविका मिशन के कर्मचारियों के माध्यम से उक्त पंजीयन कार्य के लिये जनपद पंचायत कार्यालय में उपरोक्त तिथि के लिये एक कक्ष उपलब्ध कराते हुये कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुये आवश्यक सहयोग प्रदान कराना सुनिश्चित करें।

Share:

Leave a Comment