सीधी (ईन्यूज एमपी)-जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र ने जानकारी देकर बताया है कि विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के औपचारिक पहचान चिकित्सा मूल्यांकन शिविर भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिमको) जबलपुर के सहयोग से दिनांक 22.08.2022 से 26.08.2022 तक विकासखंडों में आयोजित किया जाना है। चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर में 6 वर्ष से 14 वर्ष के सभी सी.डब्ल्यूएस.एन बच्चे एवं सामान्य विद्यालयों में अध्ययनरत (सी.डब्ल्यूएस. एन )/शाला से बाहर बच्चे शिविर में सम्मिलित हो सकेंगें। उक्त शिविर में दिव्यांग बच्चों को उपकरण हेतु चिन्हाकन करना, मेडिकल बोर्ड द्वारा शिविर स्थल पर ही मेडिकल प्रमाण पत्र बनवाना एवं अन्य शासकीय योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जावेगी। उपकरण हेतु चिन्हित बच्चों को 3 माह बाद उपकरण उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होने बताया कि विकासखण्ड मझौली अंतर्गत शिविर का आयोजन दिनांक 22.08.2022 को आई.टी.आई. भवन मझौली में, विकासखण्ड कुसमी अंतर्गत दिनांक 23.08.2022 को उ.मा.वि. कुसमी में, विकासखण्ड रामपुर नैकिन अंतर्गत दिनांक 24.08.2022 को बालक उ.मा.वि. चुरहट में, विकासखण्ड सिहावल अंतर्गत दिनांक 25.08.2022 को माध्यमिक विद्यालय देवगवां में एवं विकासखण्ड सीधी अंतर्गत दिनांक 26.08.2022 को जनपद शिक्षा केन्द्र सीधी में शिविर का आयोजन किया जायेगा।