रायपुर (ईन्यूज एमपी)-छत्तीसगढ़ राज्य की रायपुर एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट ने रीवा जिले के चार गांजा तस्करों को पकड़ा है। सूत्रों की मानें तो एक मुखबिर ने एएसपी अपराध को दूरभाष के माध्यम से जानकारी दी। सूचनाकर्ता ने दावा किया कि रायपुर रेलवे स्टेशन के बाहर गंज थाना अंतर्गत रेलवे गेट नंबर 2 के पास 4 संदिग्ध खड़े है। ऐसे में तुरंत गंज थाना प्रभारी को घेराबंदी के लिए भेजा गया। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची। वैसे ही आरोपी बैग लेकर भागने लगे। तभी चार बदमाशों को रायपुर पुलिस ने धर दबोचा है। चारों आरोपियों के कब्जे से दो बैगों से 10 किलो 220 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। जिसकी बाजार में अनुमानित कीमती एक लाख रुपए है। गंज थाने में अपराध क्रमांक 240,22 आईपीसी धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि बुधवार की रात करीब 11 बजे रेलवे स्टेशन गेट नंबर 2 के पास चार तस्कर गांजा लेकर खड़े है। ऐसे में तुरंत प्रभारी एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट गिरीश तिवारी और थाना प्रभारी गंज आशीष यादव को भेजा। जहां बैग लेकर खड़े शुभम सोनी पुत्र सूरसरी प्रसाद 23 वर्ष निवासी लक्ष्मणपुर थाना बिछिया, अमित सिंह पटेल पुत्र दिनेश 25 वर्ष निवासी घटेहा थाना जनेह, रोहित सिंह पटेल पुत्र संगम लाल 26 वर्ष निवासी मलपार थाना सोहागी और उत्तम सिंह पटेल पुत्र बलराम 22 वर्ष निवासी कनपुरा थाना जवा जिला रीवा को गिरफ्तार किया है।