enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी- वाममोर्चा ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन....

सीधी- वाममोर्चा ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-दिल्ली में किसान संगठनों से आंदोलन समाप्त करने के दौरान किये गये भारत सरकार द्वारा किये गये वादो को अभी तक पूरा न करने पर वामपंथी दलों द्वारा राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया। भाकपा नेता और वाममोर्चा के सदस्य कामरेड आनंद पांडेय ने बताया कि कलेक्टर कार्यालय के माध्यम से 5 सूत्रीय ज्ञापन में बताया गया कि आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानो के परिजनों को नौकरी देने, पलाट देने एवं उनका स्मारक वनाये जाने का लिखित वादा किया गया था जो पूरा नहीं किया गया, अस्सी हजार किसानों के ऊपर विभिन्न जिलों व राज्यों में गम्भीर आपराधिक प्रकरण फर्जी रूप से पंजीबद्ध किये गये थे वापस किया जाय, लखीमपुर खीरी में भारत सरकार के ग्रिह राज्य मंत्री के बेटे ने किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा कर हत्या की थी ग्रिह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को तत्काल बर्खास्त किया जाय, विद्युत संसोधन विधेयक 2022 वापस किया जाय और किसानों को 24 घंटे विद्युत सप्लाई जारी किया जाय। सभी क्रिषि उत्पादों को डेढ़ गुना दाम (शी+50 प्रतिषत) पर खरीद की गारंटी दी जाय, उर्वरक खाद की वढी हुयी कीमतें वापस की जाय। ज्ञापन सौंपने वालों में वरिष्ठ वामपंथी नेता कामरेड वद्री मिश्रा, कामरेड राममणि मिश्रा, कामरेड उर्मिला रावत, कामरेड इंद्रभान पटेल, कामरेड प्रमोद शुक्ला, कामरेड महेंद्र सिंह, कामरेड महेश पटेल, उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment