सीधी (ईन्यूज एमपी)- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आई.जे. गुप्ता ने जानकारी देकर बताया कि आयुष्मान भारत ‘‘निरामयम‘‘ मध्यप्रदेश योजना अंतर्गत सीधी जिले में 8 लाख 42 हजार 082 आयुष्मान कार्ड बनाए जाने थे और अभी तक 4 लाख 44 हजार 370 कार्ड बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार शेष 3 लाख 97 हजार 712 पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु 15 अगस्त से 31 अक्टूबर तक सीधी जिले के साथ संपूर्ण प्रदेश में विशेष अभियान आपके द्वार आयुष्मान 4.0 का आयोजन किया जाना है। अभियान का उद्देश्य शत-प्रतिशत हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अभियान को सफल बनाने आयुष्मान कार्ड स्थानीय स्वास्थ्य विभाग, ग्राम सचिव, लोकसेवा केन्द्र तथा सीएससी सेंटर में बनाये जायेगें। उन्होंने सभी हितग्राहियों से अपील की है कि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अपने नजदीकी संस्था में संपर्क कर अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवा लें।