enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी-आज मनेगा 76वां स्वतंत्रता दिवस,मुख्य समारोह में कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान करेंगे ध्वजारोहण......

सीधी-आज मनेगा 76वां स्वतंत्रता दिवस,मुख्य समारोह में कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान करेंगे ध्वजारोहण......

सीधी (ईन्यूज एमपी )-भारत 15 अगस्त 2022 को स्वतंत्रता दिवस के 75 साल पूरे कर चुका है। इस बार जश्न-ए-आजादी को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। कलेक्टर श्री खान स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे।

स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के सम्बन्ध में कलेक्टर कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 09ः00 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा। तदुपरांत 09ः10 बजे मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण करेंगे। प्रातः 9ः15 बजे मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होगा। प्रातः 9ः30 बजे परेड द्वारा मार्च पास्ट किया जायेगा। प्रातः 9ः45 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात प्रतिभागियों तथा उत्कृष्ट कार्य हेतु शासकीय सेवकों को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार वितरित किया जायेगा।

राष्ट्रीय कार्यक्रम कि बात करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार नौवीं बार लाल किले से तिरंगा फहराएंगे। मुख्य समारोह सुबह 7.30 बजे से शुरू होगा। वहीं जिला मुख्यालयों, राज्यों की राजधानियों, ग्राम पंचायतों और गांवों में स्वतंत्रता दिवस समारोह सुबह 9 बजे के बाद मनाया जाएगा।

सशस्त्र बल और दिल्ली पुलिस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर देगी।
ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान बजेगा, इसके बाद 21 तोपों की सलामी दी जाएगी।
भारतीय वायु सेना के हेलिकॉप्टर फ्लाई पास्ट के जरिए फूलों की वर्षा करेंगे।
प्रधानमंत्री जनता को संबोधित करेंगे, उनके भाषण के बाद तिरंगे गुब्बारे छोड़े जाएंगे।

केंद्र सरकार की अपील पर इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह की शुरुआत हर घर तिरंगा अभियान से हुई है। 13 से 15 अगस्त तक सभी देशवासियों से अपने घर पर तिरंगा लगाने की अपील की गई थी, जिसके चलते हर गली-मोहल्ले और ऐतिहासिक इमारतों पर तिरंगे का रंग चढ़ा नजर आया।

Share:

Leave a Comment