सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिला पंचायत सीधी में आखिरकार अध्यक्ष के चुनाव की घड़ी आ ही गई लंबे इंतजार और खींचतान के बाद उलझन को पार करते हुए आज जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु चुनाव होना है लेकिन स्थिति साफ नहीं है कि किस दल का पलड़ा भारी है कहीं जिला पंचायत सदस्य धर्मनगरी में बसे हैं तो कहीं जोड़ जुगत में लगे हुए हैं इन तमाम बातों के कारण अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि किस दल से कौन अध्यक्ष पद का उम्मीदवार होगा और किसका अध्यक्ष नियुक्त होगा खैर अध्यक्ष का फैसला तो मतदान के बाद ही होगा लेकिन दलों ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। लेकिन यह सच है कि बीजेपी से संविदाकार रामजी सिंह की पत्नी व कांग्रेस से के.डी.सिंह की धर्मपत्नी आज नामांकन दाखिल करेंगी । जी हां बता दें कि जिला पंचायत सीधी में आज कशमकश के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए चुनाव होगा जिसमें भाजपा और कांग्रेस अपने अपने समर्थित सदस्यों में से किसी एक को अध्यक्ष पद हेतु उतारेगी हालांकि रामजी सिंह का परिवार आज चित्रकूट के घाट से सीधी पंहचेगा । पंचायत चुनाव के बाद करीब-करीब हर जगह जिला पंचायत अध्यक्ष पद का निर्वाचन हो चुका है अध्यक्ष अपनी कुर्सी पर आसीन हो चुके हैं लेकिन सीधी जिला अपने नाम की विपरीत काफी उलझा हुआ है और यहां पंचायत चुनावों में भी काफी उलझन है उठापटक और खींचतान देखी गई दो विवादित वार्डो के कारण चुनाव प्रक्रिया देर हो गई और इस बीच काफी सारे समीकरण बने और बिगड़े और यह कह पाना कठिन हो गया कि किसकी निष्ठा किस और झुक गई है और अध्यक्ष पद के लिए कौन सा दल किसे मैदान में उतारे गा हालांकि इस उलझन का एक कारण यह भी है कि क्राश वोटिंग से बचने और सामंजस्य बनाए रखने के लिए अभी तक उम्मीदवारों का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन सूत्रों कि माने तो आज मतदान के दौरान काफी सारे आश्चर्य देखने को मिल सकते हैं जिसे जिस दल का माना जा रहा था शायद उसका दलबदल हो गया है और जिन्हें उम्मीदवार माना जा रहा था उनके नाम भी भिन्न होंगे बाहर हाल धर्म नगरी चित्रकूट से आज कुछ सदस्य सीधे-सीधे पहुंचेंगे और कुछ अपनी निष्ठा के अनुरूप कार्य करेंगे अब देखना यह होगा कि चित्रकूट का आशीर्वाद फल देता है या निष्ठावानो कि निष्ठा काम आती है। चित्रकूट के घाट पर, भई संतन की भीर, तुलसीदास चंदन घिसे, तिलक करे रघुवीर'।