enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी लौटी बुशू खिलाड़ी गीतांजलि त्रिपाठी का हुआ सम्मान....

सीधी लौटी बुशू खिलाड़ी गीतांजलि त्रिपाठी का हुआ सम्मान....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- सीधी की बुशू खिलाड़ी गीतांजलि त्रिपाठी का आज घर लौटने पर शानदार स्वागत किया गया. गीतांजलि अंतर्राष्ट्रीय वुशु स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर लौटी हैं. उनके स्वागत में परिवार और परिचितों के साथ आम लोग और व्यापारी वर्ग के लोग मौजूद थे.

जॉर्जिया में हुए अंतर्राष्ट्रीय वुशु गेम्स में सात अगस्त को तिरंगे के साथ एक युवा खिलाड़ी जब विक्ट्री स्टैंड पर खड़ी हुई तो पूरे सीधी जिले का सीना गर्व से चौड़ा हो गया.गीतांजलि ने सीधी के साथ साथ प्रदेश व देश का नाम रोशन किया।

गीतांजलि जब महज सातवीं कक्षा में थीं तभी से वुशु की ट्रेनिंग के लिए अपने माता पिता से दूर हो गयी थीं.गीतांजलि ने अपनी प्रारंभिक तैयारी जिला बुशु कोच मनिंदर शेर अली खान की देखरेख में किया,उसके बाद शुरू हुआ उनका सफर, सफलता के कई मुकाम तक पहुंचा. उन्होंने कई राष्ट्रीय स्पर्धाएं और अब वुशु इंटरनेशनल गेम जीत कर लौटी हैं. गीतांजलि का कहना है मेरे लिए वो क्षण यादगार हैं जब तिरंगा सामने लहरा रहा था और राष्ट्रगान बज रहा था।

गीतांजलि तीन बहन और दो भाई हैं. पिता विनोद त्रिपाठी सीधी में पुलिस विभाग में एएसआई हैं. गीतांजलि ने अब एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल का लक्ष्य निर्धारित किया है. बेटी की सफलता पर माता पिता खुशी से भावुक हैं. उनका कहना है बेटियों की जगह चार दीवारी में नही बल्कि बाहर भी है. बस उन्हें मौका देने और विश्वास करने की जरूरत है. गीतांजलि एसएससी में नौकरी कर रही हैं. खेल कोटे से ही वो देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।

आपको बतादें कि जिले की इस प्रतिभावान खिलाड़ी को ईन्यूज एमपी ने अपने चर्चित कालम "चेहरे चर्चित चार" में बतौर खिलाड़ी जगह दी थी।

Share:

Leave a Comment