सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले में आज हुए नगर पालिका परिषद सीधी एवं नगर पंचायत चुरहट के चुनाव परिणाम काफी रोचक रहे एक और जहां नगर पालिका परिषद सीधी में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष दोनों ही कांग्रेस पार्टी के निर्वाचित हुए वहीं नगर पंचायत चुरहट में कांग्रेश के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष भी निर्वाचित हुए हैं। जी हां बतादें कि आज हुए निकाय के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष चुनाव में नगर पालिका परिषद सीधी से अध्यक्ष पद हेतु काजल वर्मा एवं उपाध्यक्ष पद पर दानबहादुर सिंह चौहान निर्वाचित हुए हैं ,अध्यक्ष पद के चुनाव में काजल वर्मा को जहां 14 मत मिले थे वही पूनम सोनी को मात्र 10 मत मिल पाए थे जबकि उपाध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस से दान बहादुर सिंह को 16 मत एवं भाजपा की पूनम सोनी को केवल 8 मत प्राप्त हुए। बात करें नगर पंचायत चुरहट की तो कांग्रेस की मोनिका गुप्ता को 9 मत प्राप्त हुए जबकि भाजपा की शांति पटेल को 6 मत प्राप्त हुए नगर पंचायत चुरहट में उपाध्यक्ष पद के लिए अजय पाण्डेय 10 मतों से निर्वाचित हुये हैं । ऐनकेन प्रकारेण सीधी और चुरहट में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों कांग्रेस के खाते में गये हैं किंतु अध्यक्ष के मुकाबले उपाध्यक्ष के मतों में भिन्नता पाई गई है जिससे दोनों सीटों पर इस बात को लेकर दोनो दलों में मंथन का दौर शुरू हो गया है वंहीं दानवहादुर सिंह के प्रत्याशी के नाम खुलासा का एक वड़े नेता द्वारा भेजे गये लिफाफे से हुआ है । नीतिगत निर्णय के कारण लिफाफे ने आपसी फूट व गुटवाजी से बंचा लिया अन्यथा तितरबितर की नौबत आ जाती ।