enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *हाईस्कूल सोनगढ़ मे ‘‘हर घर तिरंगा’’ अभियान के तहत जनजागरूकता रैली का हुआ आयोजन,*

*हाईस्कूल सोनगढ़ मे ‘‘हर घर तिरंगा’’ अभियान के तहत जनजागरूकता रैली का हुआ आयोजन,*

भुईमाड़़(ईन्यूज एमपी)- भारत सरकार द्वारा दिनांक 11 से 17 अगस्त 2022 की अवधि में ‘‘हर घर तिरंगा’’ अभियान के क्रियान्वयन हेतु निर्देश दिए गए है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य देशवासियो में राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता उत्पन्न कर देशभक्ति की भावना जागृत करना तथा अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को स्वयं क्रय कर लगाये जाने के लिए प्रेरित करना है। इस अभियान का क्रियान्वयन के लिए शुक्रवार को हाईस्कूल सोनगढ़ के बच्चों के द्वारा ‘‘हर घर तिरंगा’’ अभियान के तहत जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया, यह रैली सोन हाईस्कूल से प्रारंभ होकर चमेली मोड़, देवरी,गैवटा, सोनगढ़ पश्चिम टोला होते हुए रैली विद्यालय में आकर समापन हुआ, जिसमें विद्यालय छात्र छात्राएं एवं समस्त शिक्षक गण एवं स्टाफ एवं ग्रामीणों द्वारा रैली में भाग लिया गया। जागरूकता रैली के माध्यम से लोगो को अपने घरो में, निजी संस्थाओं, उद्यमियों, विभिन्न व्यवसायी को राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए प्रेरित किया गया, सोनगढ़ प्राचार्य जयनन्दन साकेत ने कहा कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज हमारे देश की आन बान शान है, यह पहला अवसर है कि हमें अपने घरो एवं प्रतिष्ठनों में तिरंगा लगाने की अनुमति मिली है, उन्होंने कहा कि आइये हम सब मिलकर इस आजादी के अमृत महोत्सव में सहभागिता करें, तथा अपने अपने घरों मे तिरंगे को सम्मान सही फहराएं, इस दौरान रैली में सोनगढ़ प्रचार्य जयनन्दन साकेत, जनशिक्षक रामदीन पनिका, शिक्षक शिवकुमार सिंह, शिक्षिका फूलबाई टंडिया, सरपंच मानवती सिंह, सहायक सचिव अजय बैगा,शिक्षक योगेंद्र यादव, जयभान पनिका,रामप्रकाश एवं विद्यालय के अन्य स्टाफ शामिल रहे,

Share:

Leave a Comment