सीधी (ईन्यूज एमपी)-कमिश्नर रीवा संभाग अनिल सुचारी के निर्देशानुसार अंकुर योजना अंतर्गत 10 अगस्त को जिले में वृहद पौधरोपण अभियान अंतर्गत पौधरोपण किया गया। इस अभियान में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, सामाजिक संगठनों, स्वसहायता समूह की महिलाओं, अधिकारियों कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों द्वारा फलदार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया गया। नोडल अधिकारी हिमांशु तिवारी ने बताया कि वृहद पौधरोपण अभियान के तहत जिले में 63 हजार से अधिक पौधों को रोपित किया गया है। कलेक्टर श्री मुजीबुर्रहमान खान ने कहा कि यह अभियान 15 अगस्त तक लगातार जारी रहेगा। उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील की है कि पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाएं तथा इस अभियान में बढ़ चढ़ कर अपनी हिस्सेदारी निभाएं। उन्होने कहा कि पौधों को लगाने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा करना भी आवश्यक है। उन्होने इस अभियान के तहत किए जा रहे पौधरोपण को सुरक्षित रखने की भी अपील की है। कलेक्टर ने इस अभियान में विशेष रूप से विद्यालयीन तथा महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं को जोड़ने के लिए कहा है। इससे समाज में प्रकृति के संरक्षण के प्रति सकारात्मक वातावरण का निर्माण होगा। श्री खान ने कहा कि पौधों को लगाने के बाद उन्हें वायुदूत एप पर अनिवार्य रूप से अपलोड करें। एक महीने और तीन महीने बाद पुनः उनकी फोटो अपलोड करने पर शासन द्वारा प्रमाण पत्र प्रदाय किया जाएगा।