भुईमाड़़(ईन्यूज एमपी)- मध्य प्रदेश के सीधी जिले के भुईमाड़़ थाना प्रभारी ने बुलेट पर बैठकर हर घर तिरंगा अभियान की जागरूकता बाइक रैली निकाली, थाना प्रभारी खुद लोगों को जागरूक करने सड़कों पर उतर आए हैं,एवं लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि आप सभी लोग 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा लगाएं,आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर देशभर में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए मध्य प्रदेश के सीधी जिले के भुईमाड़़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत पुलिस द्वारा बाइक रैली का आयोजन किया गया था, जिसमें हर घर तिरंगा अभियान की जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया, दरअसल देश भर में मनाये जा रहे हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भुईमाड़़ पुलिस और प्रशासन लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है, जिसका उद्देश्य सभी लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगा कर तिरंगे के प्रति गहरा जुड़ाव और सम्मान पैदा करना है, इस बाइक रैली से 18 किलोमीटर के करीब भ्रमण किया गया, इस बाइक रैली में भुईमाड़़ पुलिस के आवाहन पर समस्त विभाग के लोग एवं आम जन गणमान्य नागरिकों द्वारा बाइक (मोटरसाइकल) मे बैठकर जागरूकता बाईक रैली निकाली ,इस दौरान सभी मोटरसाइकलों पर तिरंगा लगा हुआ था जो देशभक्ति का सदेंश दे रहा था। इस भव्य रैली को व्यवस्थित रूप देकर सबसे आगे भुईमाड़़ थाने की गाडी एवं वन विभाग की गाडी के साथ साथ बाइकों से आगे साउंड बाक्स मे देशभक्ति गीत बज रहे थे, जिसके बाद सैकड़ों बाइक थी, वनांचल क्षेत्र में इतने ज्यादा संख्या मे एक साथ बाइक इकट्ठा होना एवं रैली का होना कहीं ना कहीं भुईमाड़़ क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक ही कहलाएगा, आपको बता दें कि भुईमाड़़ थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत शुरुआत के कार्य एवं व्यवहार के सभी लोग कायल हो चुके है, और भुईमाड़़ थाने से शुरू होकर गैवटा, माडा़, देवरी, चमेली मोड़,सोनगढ़ होते हुए भुईमाड़़ चौराहे से फिर आजाद नगर, गुरूवर चौक,मझौली टोला,धुहा, केरहा टोला, बेलवरिया,चंद्ररसा,करैल, कठौतिया होते हुए भुईमाड़़ थाना कैंपस में रैली का समापन हुआ,समापन पश्चात रैली में शामिल सभी लोगों को भुईमाड़़ पुलिस द्वारा जलपान कराया गया, इस दौरान रैली बीच बीच में गावों मे रोककर भुईमाड़़ थाना प्रभारी ने आकाश सिंह राजपूत ने कहाँ कि हमारी आप सभी लोगों से अपील है कि आप सभी लोग अपने-अपने घरों में तिरंगा जरूर फहराएं, हम आजादी के 75 वर्ष का उत्सव मना रहे हैं. इस उत्सव में प्रत्येक व्यक्ति अपनी भागीदारी निभाएं, यह बाइक रैली भुईमाड़़ क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक एवं पहली बाइक रैली थी, इसी के साथ बाइक रैली का भुईमाड़़ थाने मे समापन हुआ, इस बाइक रैली में भुईमाड़़ थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत ,समस्त थाना स्टाफ ,वन परिक्षेत्र अधिकारी विजय सिंह नरवरिया,वनपाल गोविंद विश्वकर्मा,एवं वन विभाग के स्टाफ, एवं शिक्षा विभाग के शिक्षकगण, ,सरपंच ,पंच,सचिव, उत्साही युवा वर्ग, एवं आम जन व गणमान्य नागरिक शामिल रहे।