enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *आदिवासी बालक आश्रम कुसमी छात्रावास में छात्र की हुई मौत,जांच मे जुटी पुलिश,मोके पर पहुंचे जन प्रतिनिधि*

*आदिवासी बालक आश्रम कुसमी छात्रावास में छात्र की हुई मौत,जांच मे जुटी पुलिश,मोके पर पहुंचे जन प्रतिनिधि*

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले के कुसमी जनपद पंचायत के मुख्यालय स्थित आदिवासी बालक आश्रम शाला अंग्रेजी माध्यम छात्रावास कुसमी में एक आदिवासी छात्र विनय सिहं पिता वेनीबहादुर सिहं की मृत्यु हो गई है, छात्र कक्षा 2मे अध्ययनरत था ,मामले को लेकर थाना कुसमी में छात्रावास अधीक्षक के द्वारा सूचना दी गई है,घटना की जैसे ही जानकारी क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह टेकाम, जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह, जनपद अध्यक्ष श्यामवती सिहं ,एसडीओपी रोशनी ठाकुर ,तहसीलदार कुसमी लक्ष्मण पटेल ,सीईओ एस एन द्विवेदी ,थाना प्रभारी कुसमी एस पी शुक्ला छात्र के माता पिता अभिभावक छात्रावास पहुंच गये,पुलिश ने लाश पंचनामा तैयार किया विधिवत वीडियो ग्राफी फोटो की गई,एवं लाश का पुलिश ने पीएम कराकर परिजनो को सौप दिया है ,छात्र की मौत को लेकर दुआरी गांव के सैकडो ग्रामीण आदिवासी बालक आश्रम अंग्रेजी माध्यम छात्रावास मे पहुंचे गये थे,वही कुसमी पुलिश एसडीओपी के मार्गदर्शन पर हर एगंल से जांच मे जुटी हुयी है। छात्रावास की घटना की जानकारी होते ही जनपद सदस्य भुइमाड़ ,सावित्री पनिका,बीआरसीसी अंगिरा द्विवेदी ,अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कुंवर बहादुर सिंह आजाद, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य पी पी सिंह ,पूर्व प्राचार्य रणमत सिंह ,समाजसेवी जितेंद्र गुप्ता, शंभू गुप्ता ,शिक्षक राहुल सिंह बघेल ,सहित क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे।

छात्रावास में घटना के बाद जनप्रतिनिधि विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम ,जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह एवं जनपद अध्यक्ष श्यामवती सिंह के द्वारा छात्रावास अधीक्षक से मामले के संवंध मे जानकारी लिये एलं अध्यनरत छात्रो से भी जनप्रतिनिधियों ने पूछा एवं अधीक्षक की लापरवाही पर जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी व्यक्ति की है।उपस्थित परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त करते हुए जांच का आश्वासन दिया दिया है। बतादे जब तक छात्र का पीएम मेडिकल टीम ने किया सभी जनप्रतिनिधि कुसमी सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मे उपस्थित रहे है।और विधायक ने दुखी परिवार को तात्कालिक सहायता राशि भी दी है।

बताते चलें कि छात्रावास में छात्र की मृत्यु हो जाने जैसे गंभीर मामले पर जन जातीय कार्य विभाग सीधी के जिला अधिकारी इतनी बडी घटना होने के बाद स्थल पर नहीं पहुंचे जिसको लेकर कुसमी के जनप्रतिनिधियों ने अधिकारी के प्रति नाराजगी व्यक्त है, बताते चलें कि कुसमी जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत कुसमी विकाश खण्ड के कई छात्रावास ऐसे हैं जहां पर अधीक्षक शिक्षक हैं और उनकी पदस्थापना दूर के विद्यालयों पर है और अधीक्षक छात्रावास में उपस्थित नही रहते,रात को छात्रावास मे रहकर समय नहीं दे देते हैं इसके साथ-साथ छात्रावास में बच्चों को खाद्य सामग्री मे भी लापरवाही,यूज करने बाली सामग्री वितरित मे लापरवाही की शिकायते आये दिन आती रहती हैं ,अध्ययन रत छात्रो का मेडिकल परीक्षण मे लापरवाही की शिकायते आती है ,जिसकी जांच न तो विभाग के द्वारा की जा रही है और न ही कुसमी के खंड अधिकारियों के द्वारा छात्रावासो का निरीक्षण किया जा रहा है जिससे छात्रावासों की स्थिति दैयनीय है इस विषय पर भी जनप्रतिनिधियों ने चर्चा करते हुए स्वयं जांच करने एवं जांच कमेटी गठन करने का निर्णय लिया है।

Share:

Leave a Comment