सीधी (ईन्यूज एमपी)- जैसा कि विदित है कि भगवान शिव का अतिप्रिय श्रावण मास चल रहा है। श्रावण माह में कई प्रकार के धार्मिक एवं सामाजिक अनुष्ठान किए जाते है तथा धार्मिक यात्राएं भी की जाती है। इसी तारतम्य में सावन के अंतिम सोमवार पर सीधी जिले में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह दादू के नेतृत्व में ऐतिहासिक भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन स्थानीय शिवपुर (मरसरहा) से बढ़ौरा धाम तक किया जा रहा है। चर्चा के दौरान मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस सीधी इकाई के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह दादू ने बताया की सीधी जिले पुरातन काल से विशेष महत्व रहा है यहां के देवालय इतिहास के पन्नों में अपनी ऐतिहासिक महत्ता को दर्ज करते है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुये तथा युवाओं के उत्साह को समझते हुए। युवा कांग्रेस द्वारा एक ऐतिहासिक कावड़ यात्रा का आयोजन युवाओं के नेतृत्व में किया जा रहा है। यह कार्यक्रम युवाओं का है और युवा ही इसके आयोजक और संयोजक है। इस यात्रा के द्वारा हम अपने ऐतिहासिक धरोहरों को संजोने तथा उसके संवर्धन के लिए एक संदेश देना चाहते हैं। जिससे युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति को समझ सके और उसका सम्मान कर सकें। यह पदयात्रा कई प्रमुख मार्गो से होकर गुजरेगी। जिसमें कई पड़ाव शामिल है जैसे शिवपुर (मरसरहा), मुगुल चैराहा, झुलनाहवा, गानौआ मंदिर, विज्यंत् राग, कुचवाही, जोगीपुर, तोरण द्वार, हास्पिटल चैक, तोरण द्वार, टोल प्लाजा होते हुए बढ़ौरा मंदिर में समाप्त होगी इस यात्रा में आमजन तथा विशिष्ट नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है।