सीधी (ईन्यूज एमपी)-सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सीधी जिले के भुइमाड़ थाना क्षेत्र से भुइमाड पुलिस के द्वारा धारा 151,107,116(3)जा.फौ.केचार आरोपी को पकड़कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया जहां पर एक आरोपी को जमानत दे दी गई ,लेकिन तीन आरोपियों की जमानत याचिका निरस्त कर दी गई, और उन्हे पुलिश अभिरक्षा मे छोड दिया गया बताया जा रहा है कि पुलिस की अभिरक्षा से एक आरोपी फरार हो गया है। जिसकी खोजबीन में भुइमाड पुलिस कुसमी मे जुटी हुई है। लेकिन आरोपी अभी हाथ नहीं लगा है ,वही सूत्र यह भी बताते हैं कि मजिस्ट्रेट के यहां जब चारो आरोपियो को पेश किया गया था तब सभी का मेडिकल चेकअप नहीं कराया गया था,जमानत याचिका निरस्त के बाद भुइमाड पुलिश तीन आरोपियो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुसमी के चिकित्सक के पास ले जाकर जब उनका मेडिकल करा रही थी तभी शाम का फायदा उठाकर आरोपी चिकित्सक के बंगले से फरार होना बताया जा रहा है।जिसकी चर्चाये कुसमी मे तेजी से फैल रही है और पुलिश पर शवाल खडे होने लगे है।