भुईमाड़़(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले के आदिवासी विकासखंड कुशमी के वनांचल क्षेत्र के ग्राम पंचायत करैल मे नवनिर्वाचित पंच, सरपंच एवं उपसरपंच को प्रभारी सचिव शिवप्रसाद यादव के द्वारा शपथ दिलाई गई, इस दौरान सरपंच वृजभूषण सिंह, के साथ साथ उपसरपंच भगवंती यादव एवं समस्त पंच एवं थाना प्रभारी भुईमाड़़ आकाश सिंह राजपूत अपने स्टाफ के साथ एवं ग्राम पंचायत के अन्य वरिष्ठ जन एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित उपस्थित थे,शपथ ग्रहण के बाद ही करैल पंचायत भवन परिसर में ही उपस्थिति सभी नवनिर्वाचित पंच, सरपंच एवं उपसरपंच सचिव, थाना प्रभारी भुईमाड़़ एवं उपस्थित सभी लोगों के द्वारा पौधरोपण किया गया, सरपंच ग्राम पंचायत का प्रमुख होता है। सरपंच भारत में स्थानीय स्वशासन के लिए गांव स्तर पर विधिक संस्था ग्राम पंचायत का प्रधान होता है, पाकिस्तान एवं बांग्लादेश के गॉवों में भी यह प्रसाशन प्रणाली पायी जाती है। सरपंच चुने गए पंचों की मदद से ग्राम पंचायत के महत्वपूर्ण विषयों पर निर्णय लेता है।सरपंच का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है,इस दौराऩ कहा गया कि ग्राम पंचायत के समस्त विकास कार्य करना मे हम सबकी महत्वपूर्ण भूमिका होनी चाहिए, बच्चों को बराबर स्कूल भेजने में सहयोग करना, एवं हर घर तिंरगा अभियान के तहत हर घर मे तिरंगा लगवाने मे सहयोग प्रदान करें, इसी के साथ साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।