सीधी (ईन्यूज एमपी)- आज नाग पंचमी का त्यौहार है और जिले के प्राचीन शिव मंदिर देव घटा में राजनीतिक जलाभिषेक होने जा रहा है जो सोननदी के जल से किया जाएगा। जी हां बतादें कि विगत वर्ष सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला, उनके पुत्र गुरुदत्त शरण शुक्ला एवं उनके समर्थकों द्वारा एक नई रीती प्रारंभ की गई जिसमें सावन मास में जिले में स्थित 3 शिवालयों शिव मंदिर देव घटा, बढौरा शंकर जी एवं प्राचीन शिव मंदिर चंदरेह में सोन नदी के जल से जलाभिषेक की परम्परा रखी है । विगत वर्ष तीनों शिवालयों में गाजे बाजे के साथ सोन नदी के जल से जलाभिषेक किया गया था और इस वर्ष आज नाग पंचमी से इसकी शुरुआत की जा रही है जहां शिव मंदिर देवघटा में सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला गुरुदत्त शरण शुक्ला मालिक , जनपद अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह परिहार एवं अन्य समर्थक सोन नदी का जल लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। एक ओर जहां इस जलाभिषेक को पवित्र सावन मास में आस्था और धार्मिक भावना से जोड़कर देखा जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर इसे राजनीतिक जलाभिषेक भी माना जा रहा है खैर वजह जो भी हो लेकिन सावन मास और नाग पंचमी के इस सहयोग में भगवान शिव का अभिषेक बेहद धार्मिक प्रतीत होता है।