सीधी(ईन्यूज एमपी)- कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान के निर्देशन में जिला खनिज अधिकारी दीपमाला तिवारी की विशेष मौजूदगी में सैनिक इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के सौजन्य से सोमवार 1 अगस्त को सीधी शहर के शासकीय कन्या महाविद्यालय सीधी के परिसर में विभिन्न प्रकार के करीब 175 फलदार एवम छायादार पौधों का खनिज अधिकारी दीपमाला तिवारी,खनिज निरीक्षक राहुल सांडिल्य ,शिशिर यादव ,प्राचार्य सुरेन्द्र सिंह ,सैनिक इंड्रस्ट्रीज प्रा.लि.कं के गोपाल रस्तोगी,लक्ष्मण सिंह जादौन, गुरमेल सिंह,नीरज पुजारा द्वारा वृहद पौधरोपण किया गया ।पौध रोपण उपरांत खनिज अधिकारी दीपमाला तिवारी के द्वारा पेंड़ -पौधों का महत्व बताते हुए बताया गया कि पौधा लगाना ही हमारी जबावदारी नही है अपितु उनका संरक्षण भी आवश्यक है पेंड़ पौधों से हमे आक्सीजन मिलती है कोरोना महामारी के समय में आक्सीजन की आवश्यकता को भी हम सबने जाना है ।ऑक्सीजन की पूर्ति एवम पर्यवारण को संतुलित रखने के लिए हमे वृक्षों को अधिक से अधिक मात्रा में लगाये जाने एवम उनके संरक्षण के प्रयास किये जाने की आवश्यकता है पेंड़ पौधे न केवल हमे शुद्ध वायु प्रदान करते हैं बल्कि पर्यावरण को भी सुंदर बनाते हैं पेड़ पौधों से ही हमे गर्मी के दिनों में छाया भी मिलती है अगर पेंड़ नही रहेंगे तो मानव जीवन संकट में आ जायेगा इसके लिए हम सबको मिलकर अधिकाधिक पौध रोपण करना चाहिए ताकि पेंड़ पौधों के माध्यम से प्राकृतिक संतुलन,वनस्पति, आदि का लाभ मिलता रहा ।इस दौरान पौधरोपण के अवसर पर खनिज विभाग,सैनिक इंडस्ट्रीज प्रा.लि.कं के प्रमुखो के अलावा कन्या महाविद्यालय के प्राध्यापक एवम समस्त स्टाप एवम छात्राएं उपस्तिथ थीं।