सीधी (ईन्यूज एमपी)-सीधी जिले में साइबर क्राइम कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है आए दिन साइबर क्राइम की खबरें सुर्खियों में बनी रहती हैं और हद तो तब हो जाती है जब जिले के मुखिया के नाम से ही फेंक आईडी के मार्फत अधिकारियों कर्मचारियों को मैसेज किया जाता है। और तो और एक बार फिर से जिला कलेक्टर इस साइबर क्राइम का शिकार हो गए हैं। जी हां बता दें कि पूर्व में जिला कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान के नाम से फर्जी व्हाट्सएप आईडी बनाकर अधिकारियों को मैसेज करने का मामला प्रकाश में आया था जिसकी नियम कायदे से जांच भी चल रही थी कि जांच पूरी नही हुई और एक बार फिर से कलेक्टर एम.आर.खान के नाम से फर्जी आईडी बनाकर कर्मचारियों अधिकारियों को मैसेज किए जा रहे हैं पुलिस अधीक्षक द्वारा इस मामले में कराई जा रही जांच में फर्जी आईडी के लिंक इस वार पश्चिम बंगाल से मिल रही है लेकिन वस्तुतः आरोपी अभी तक पकड़ में नहीं आ सका है जिले में आए दिन साइबर क्राइम या फर्जी आईडी के नाम से लोगों के साथ धोखाधड़ी का मामला सुर्खियों में बना रहता है लेकिन पुलिस अभी तक उक्त मामलों की समुचित जांच नहीं कर पाई है गौर करने वाली बात यह है कि जब जिले के कलेक्टर साइबर क्राइम से अछूते नहीं है तो औरों का क्या हाल होगा कलेक्टर जैसे बड़े प्रशासनिक पद के अधिकारी के नाम से फर्जी आईडी बनाकर लोगों को गुमराह करना और इस पद के साथ भी मजाक है जरूरत है कि जल्द से जल्द ऐसे आरोपियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।