सीधी (ईन्यूज एमपी)- कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान के निर्देशानुसार तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे के मार्गदर्शन में एवं पुष्पेन्द्र कुमार सिंह डी.पी.एम. म.प्र. डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के कुशल नेतृत्व में विकासखण्ड सिहावल में हर घर में तिरंगा अभियान के तहत आजीविका मिशन के उजाला, मां रानीकुमारी, नव सृजन, महाशक्ति व पार्वती सीएलएफ की महिलाओं द्वारा जन जागरूकता रैली कर अपने संकुल अन्तर्गत आयोजित किया गया। आजादी के 75वी वर्षगाठ के अमृत महोत्सव पर सभी जन में देश-प्रेम की भावना बढ़ाने के लिए अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर तिरंगा अभियान शासन द्वारा चलाया जा रहा है जिसमें मुख्य भूमिका आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित समूहों को प्रदाय किया गया है। जिसके उपलक्ष्य में विकासखण्ड सिहावल के संकुल स्तरीय संगठन के अन्तर्गत पंजीकृत समूहों को तिरंगे के प्रति जागरूकता का प्रशिक्षण दिया गया तथा रैली के द्वारा आमजन को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में सीएलएफ की तरफ से प्रभा सिंह, ममता द्विवेदी, फूलकली पटेल, रामकली सिंह, आशा सेन, मनीशा कुशवाहा उपस्थित रही।