enewsmp.com
Home क्राइम सीधी -नशे के कारोबार पर कोतवाली पुलिस का वार, लाखों की नशीली कफ सिरप जप्त....

सीधी -नशे के कारोबार पर कोतवाली पुलिस का वार, लाखों की नशीली कफ सिरप जप्त....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली अशोक गौतम के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने प्रतिबंधित कोडीन फास्फेट युक्त नशीली सिरप के विक्रेता आरोपी विजय उर्फ नीलेश तिवारी पिता सीताशरण तिवारी उम्र 32 साल साकिन हाल सिंधी कालोनी थाना कोतवाली स्थाई हनुमानगढ़ थाना चुरहट को गिरफ्तार कर उसके पास से 06 बोरियो में 1500 शीशी ओनेरेक्स प्रतिबंधित नशीली कफ जप्त करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है।
*विवरण*
कल दिनांक .07.2022 को प्रतिबंधित नशीली सिरप के विक्रय के संबंध में मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा उपनिरीक्षक राकेश सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन कर मुखबिर की सूचना की तस्दीक एवम वैधानिक कार्रवाई हेतु रवाना किया गया । कोतवाली पुलिस की टीम अविलंब मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान सिंधी कालोनी पहुंची तो आरोपी के किराये के मकान में 06 सफेद रंग की बोरिया में से कुल 1500 सीसी ओनेरेक्स कफ सिरफ प्राप्त हुई, पुलिस ने उस व्यक्ति से नाम पूछा तो अपना नाम विजय उर्फ नीलेश तिवारी पिता सीताशरण तिवारी उम्र 32 साल साकिन हाल सिंधी कालोनी थाना कोतवाली स्थाई हनुमानगढ़ थाना चुरहट बताया एवम जिसके पश्चात आरोपी विजय उर्फ नीलेश तिवारी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। आरोपी द्वारा किया गया उक्त कृत्य एनडीपीएस एक्ट की धारा 8,21,22 ,एवम मध्य प्रदेश ड्रग कंट्रोल एक्ट 1949 की धारा 5/13 के तहत दंडनीय होने से आरोपी उक्त के विरुद्ध अपराध क्रमांक 626/22 पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहा से जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी को जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है|मामला अभी विवेचना में है अन्य आरोपियों के नाम का खुलासा हो सकता है।
उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अशोक कुमार गौतम उप निरीक्षक राकेश सिंह, आर बालेन्द्र सिंह,आज़ाद खान सुनील बागरी,HC चालक अशोक चालक सुरेंद्र सायबर सेल सीधी से प्रदीप मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Share:

Leave a Comment