enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मझौली में अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर छाया आतंक , लवलेश के खिलाफ मझौली बाजार बंद ...

मझौली में अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर छाया आतंक , लवलेश के खिलाफ मझौली बाजार बंद ...

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले में पंचायत चुनाव की उठापटक अभी शांत भी नहीं हुई थी कि अब निकाय चुनाव को लेकर घमासान छिड़ता दिख रहा है एक ओर जहां सीधी में अभी तक आरक्षण की स्थिति साफ नहीं हो पाई है तो वहीं दूसरी ओर मझौली में एक ही दल के दो फांक हो गए हैं और पैसे एवं पहुंच के बल पर लोग गुंडागर्दी पर उतारू हो गए हैं जिसकी शिकायत अब वनांचल से चलकर जिला मुख्यालय तक पहुंच चुकी है ।

जी हां बता दें कि नगर परिषद मझौली में अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर घमासान छिड़ चुका है भाजपा मझौली में दो फांक हो चुकी है, जिसमें नवनिर्वाचित पार्षद लवलेश सिंह एक ओर है तो दूजे ओर शंकर लाल गुप्ता जिनके साथ समस्त व्यापारी वर्ग जुड़ा हुआ है लेकिन ना जाने क्या बात हुई दोनों एक दूजे के आमने-सामने हैं व्यापारी वर्ग और शंकर लाल गुप्ता द्वारा भाजपा के चर्चित चेहरे लवलेश सिंह पर गुंडागर्दी एवं दहशत फैलाने का आरोप लगाते हुए थाने में एफ आई आर की ही गई थी, साथ ही साथ सब जिला मुख्यालय में पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजूलता पटले से भी शिकायत की गई है।

जी हां बता दें कि विगत दिनों मझौली नगर परिषद की नव निर्वाचित पार्षद प्रीति मार्तण्ड चतुर्वेदी के घर को असमाजिक तत्वों ने घेरावंदी कर अभद्रता की गई थी और जबरन बोट हांसिल करने का दवाव वनाया जा रहा है , मझौली के दहशतजुदा इस परिवार की वेदना आज आम हो चुकी है और अधिकांश लोग अध्यक्ष की कुर्सी की लड़ाई के चक्कर में लोग भयभीत हैं परेशान हैं । मझौली चुनाव के पहले और बाद में भी लवलेश सिंह एक चर्चित चेहरा रहे हैं फिर चाहे उसके पीछे कारण कुछ भी रहा हो, सत्ता पक्ष का संरक्षण, बाहुबल या फिर धनबल इन सब को लेकर लवलेश सिंह चर्चा में रहे हैं और अब निकाय चुनाव के बाद कुर्सी लेने की होड़ में भी इनका नाम बुरी तरह से बदनाम हो रहा है इसके पीछे कारण जो भी रहा हो हलाकि शोषल वीडिया में वायरल हो रहा उनका एक वीडियो को सुनने से यह स्पष्ट होता है कि उन पर यह लगाये जा रहे सारे आरोप मिथ्या हैं उन्हे वदनाम करने की साजिश है । लेकिन मझौली में लवलेश सिंह एवं शंकर लाल गुप्ता के बीच अब राजनीतिक उठापटक के अतिरिक्त मारपीट और झगड़े पर भी बात आ गई है एक पक्ष शंकर लाल गुप्ता के साथ होकर मझौली थाने में लवलेश सिंह के समर्थकों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया है तो वही शंकर लाल गुप्ता के समर्थन में व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद किए और मझौली थाने का घेराव भी किया है साथ ही सुरक्षा की मांग एवं गुंडागर्दी की शिकायत लेकर एडिशनल एसपी अंजूलता पटले से भी फरियाद की गई है।

कहते हैं कि राजनीति सभ्य और समर्पित लोगों के लिए है, यहां पर विचारों की लड़ाई होती है और बौद्धिक क्षमता के बल पर पद और प्रतिष्ठा प्राप्त की जाती है लेकिन जब धनबल, बाहुबल और सत्ता के मद में चूर कोई अनाचार करने पर उतारू होता है तो उसका पुरजोर विरोध जरूर होता है और यही हाल मझौली का है जिस चर्चित चेहरे को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है बाजार बंद है और थाने का घेराव हो रहा है उनके बारे में लगभग सभी को पता है सत्ता पक्ष को चलाने का दावा करने वाले इस चेहरे पर पूर्व में भी कई आरोप लगे थे लेकिन धनबल और सत्ता के दबाव के कारण आरोप दवे के दबे रह गए लेकिन अब सत्ता पक्ष के ही 2 फाक हो गए हैं तो देखने वाली बात यह है कि किसका पलड़ा भारी होता है खैर कानूनी कार्यवाही तो आवश्यक ही है और वह होगी लेकिन उचित लगाम सत्ता को भी कसनी चाहिए कहीं ऐसा ना हो कि इनकी बदनामी आगामी 23 में सत्ता पक्ष के लिए भी गले की हड्डी बन जाए।

Share:

Leave a Comment