सीधी (ईन्यूज एमपी)- एक और जहां जिले में समस्त जनपद पंचायतों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष निर्वाचित हो चुके हैं वहीं कल होने वाली जिला पंचायत अध्यक्ष की निर्वाचन प्रक्रिया फिलहाल टल गई है, लंबे समय से कोर्ट में दायर की गई याचिका के कारण तारीख पर तारीख मिल रही है लेकिन फैसला अभी तक नहीं हो सका है और आज होने वाली सुनवाई भी अभी कोर्ट के पास अटकी हुई है " रिजर्व फार आर्डर " जी हां बता दें कि निर्वाचन आयोग द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव हेतु कल 29 जुलाई की तारीख मुकर्रर की गई थी लेकिन जिला पंचायत के 2 वार्डों में फिलहाल आपत्ति के चलते यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है और अमिलिया एवं कुबरी वार्ड को लेकर आज होने वाली सुनवाई में कोर्ट ने रिजर्व फॉर ऑर्डर कर दिया है हाई कोर्ट जबलपुर ने फिलहाल आदेश को सुरक्षित रखा है उक्त आशय की जानकारी अमिलिया वार्ड से प्रत्याशी रही और वर्तमान में याचिकाकर्ता सरोज द्विवेदी के पति चंद्रिका द्विवेदी द्वारा दूरभाष पर दी गई है। और इसके बाद अब जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव टलता नजर आ रहा है अब देखना यह होगा कि कोर्ट से कौन सा निर्णय कब आता है और उसके बाद निर्वाचन की प्रक्रिया कब शुरू होती है फिलहाल प्रतीक्षा करना होगा ।