enewsmp.com
Home सीधी दर्पण ‘‘उज्ज्वल भारत उज्जवल भविष्य‘‘ उत्सव के तहत 26 जुलाई को कुसमी तथा 30 जुलाई को चंदरेह में मनाया जाएगा उत्सव

‘‘उज्ज्वल भारत उज्जवल भविष्य‘‘ उत्सव के तहत 26 जुलाई को कुसमी तथा 30 जुलाई को चंदरेह में मनाया जाएगा उत्सव

सीधी (ईन्यूज एमपी)- सचिव ऊर्जा विभाग भारत सरकार नई दिल्ली एवं प्रमुख सचिव म.प्र. शासन ऊर्जा विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा दिए गये निर्देशों के परिपेक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत दिनांक 25.07.2022 से 30.07.2022 के दौरान ग्राम पंचायत कुसमी (विकासखण्ड कुसमी) एवं ग्राम पंचायत चंदरेह (विकासखण्ड रामपुरनैकिन) मुख्यालय पर उज्ज्वल भारत उज्जवल भविष्य एक दिवसीय उत्सव मनाया जायेगा।

कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान ने आदेश जारी कर ग्राम कुसमी (विकासखण्ड कुसमी) में दिनांक 26.07.2022 को दोपहर 2 बजे से सांस्कृतिक भवन कुसमी में एवं ग्राम पंचायत चंदरेह (विकासखण्ड रामपुर नैकिन) में दिनांक 30.07.2022 को दोपहर 12 बजे से चंदरेह शिव मंदिर के पास ‘‘उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य‘‘ उत्सव मनाने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे के निर्देशन में अधिकारियों को कार्य का दायित्व सौंपा गया है।

जारी आदेशानुसार संतोष कुमार सिंह वरिष्ठ प्रबंधक एन.टी.पी.सी. विंध्यनगर बैढ़न को नोडल अधिकारी सम्पूर्ण कार्यक्रम सम्पन्न कराने का दायित्व, खण्ड स्तरीय अधिकारी से समन्वय करने, कार्यक्रम के दौरान पोस्टर एवं फिल्में प्रदर्शन हेतु उपलब्ध कराने का दायित्व सौंपा गया है। एस.पी. तिवारी अधीक्षण अभियंता (संचा-संधा.) म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि. सीधी तथा मृगेन्द्र सिंह चंदेल कार्यपालन अभियंता (संचा-संधा.) म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि. सीधी को विद्युतीकरण योजना से लाभान्वित हितग्राहियों से उनके व्यक्तिगत अनुभवों से साझा करवाने का, राधेश्याम द्विवेदी जिला शिक्षा अधिकारी एवं राकेश सिंह जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र को बच्चों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम नुक्कड़ नाटिका का, अजीता द्विवेदी सहायक शिक्षक सी.एम.राइज स्कूल सीधी पटेल पुल को कलापथक दल नामांकन हेतु, तरूण रहंगडाले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामपुर नैकिन को कार्यक्रम के आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था ग्राम पंचायत चंदरेह जनपद पंचायत रामपुर नैकिन तथा एस.एन. द्विवेदी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी को कार्यक्रम के आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था ग्राम पंचायत कुसमी जनपद पंचायत कुसमी का कार्य दायित्व सौंपा गया है।

उपरोक्त समस्त अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) उपखण्ड चुरहट एवं कुसमी के मार्गदर्शन में क्रमशः ग्राम पंचायत चंदरेह एवं ग्राम पंचायत कुसमी में आयोजन होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने में अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगें।

Share:

Leave a Comment